Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 12:28 IST
कन्नौज के आईटीआई संस्थानों में युवाओं को अब आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा. टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से छिबरामऊ तालग्राम आईटीआई में नए कोर्स शुरू किए गए हैं. प्रधानाचार्य संजीव कुमार पाल के अनुसार, यह प्रशिक्षण...और पढ़ें
![अब कन्नौज आईटीआई में युवाओं को मिलेगा हाई-टेक प्रशिक्षण अब कन्नौज आईटीआई में युवाओं को मिलेगा हाई-टेक प्रशिक्षण](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4949582_cropped_31012025_205015_500x300_old_feedsnvjezbep2_2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अब टेक्नोलॉजी से हुनरमंद बनेंगे युवा.
हाइलाइट्स
- कन्नौज आईटीआई में टाटा टेक्नोलॉजी के नए कोर्स शुरू.
- छात्रों को 3D प्रिंटिंग और एडवांस टूल्स का प्रशिक्षण मिलेगा.
- नए कोर्स से युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे।
कन्नौज: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले युवाओं को अब हुनरमंद बनाने के साथ ही नौकरी के लिए भी तैयार किया जाएगा. इसके तहत आईटीआई छिबरामऊ तालग्राम में टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से 3D प्रिंटिंग, आर्टीशन यूजिंग, एडवांस टूल्स समेत तीन नए कोर्स का संचालन शुरू किया गया है. अब तक युवाओं को प्रशिक्षण के बावजूद रोजगार की तलाश में दर-दर भटकना पड़ रहा था. इसकी प्रमुख वजह कंपनियों में लगातार बढ़ती प्रौद्योगिकी और राजकीय आईटीआई संस्थानों का अपग्रेड न होना थी. इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ मिलकर काम किया है. जिसके तहत पहले चरण में छिबरामऊ तालग्राम स्थित राजकीय आईटीआई संस्थान को अपग्रेड किया जा रहा है.
ये कोर्स होंगे शुरू
इन नए ट्रेडों में 84 छात्रों ने प्रवेश लिया है. जहां विषय विशेषज्ञ वीर चंद्र और श्रुति की तैनाती की गई है. टाटा टेक्नोलॉजी एसएमएस वीर चंद्र और श्रुति ने बताया कि इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटोमेशन एडवांस्ड, सीएनजी मशीनिंग टेक्नीशियन और मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल जैसे कोर्स नए सत्र में शुरू किए जाएंगे.
क्या बोले प्रधानाचार्य?
प्रधानाचार्य संजीव कुमार पाल ने बताया कि टाटा टेक्नोलॉजी के अत्याधुनिक तीन नए कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जबकि चार अन्य कोर्स नवीन सत्र में शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा, नए दौर की इंडस्ट्री की मांग के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कौशल को हासिल करने के बाद उन्हें नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें बेहतरीन रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. इसके अलावा विभिन्न विषयों की जानकारी प्राप्त कर युवा अपने भविष्य को संवार सकेंगे और बेहतर करियर विकल्प हासिल कर पाएंगे.
Location :
Kannauj,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 12:28 IST