Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 12:29 IST
Ajab Gjab Love Story : इंद्रा ने बताया कि उसकी शादी 2022 में हुई थी, जिसके बाद से ही उसके पति के साथ रिश्ते अच्छे नहीं रहे थे. उसका पति शराबी था और इस कारण वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी और अपने मायके मे...और पढ़ें
जमुई जिले में सामने आया मामला
जमुई. 2 साल पहले एक युवती की शादी हुई लेकिन शादी के बाद उसे पैसों की जरूरत पड़ गई. पैसे लेने के लिए उसने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी को संपर्क किया और लोन की प्रक्रिया में जुट गई. युवती को लोन तो नहीं मिला, पर लोन के बहाने उसे नया जीवन साथी मिल गया. दरअसल लोन के लिए घर आने वाले फाइनेंस कर्मी से ही महिला की आंखें चार हो गई. उन दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने घर छोड़कर शादी करने का फैसला रचा लिया. इसके बाद महिला अपने पति को छोड़कर घर से भाग निकली और दोनों ने जमुई जिला मुख्यालय स्थित बाबा भूतनाथ महादेव मंदिर में जाकर शादी रचा ली. मामला जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र का है जहां की रहने वाली 21 वर्षीय युवती इंद्रा कुमारी ने अपने प्रेमी के साथ सात फेरे ले लिए.
5 महीने पहले हुई थी दोनों की मुलाकात
इंद्रा ने बताया कि उसकी शादी 2022 में हुई थी, जिसके बाद से ही उसके पति के साथ रिश्ते अच्छे नहीं रहे थे. इंद्रा ने बताया कि उसका पति शराबी था और इस कारण वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी और अपने मायके में ही रहा करती थी. इसी बीच 5 महीने पहले मुझे कुछ पैसों की जरूरत पड़ी तो फाइनेंस कंपनी में लोन के लिए मैंने अप्लाई किया. तब जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के जाजल गांव निवासी पवन कुमार लोन के लिए मेरे घर आया. पहले ही बार में हम दोनों की बातें हुई तो पवन मुझे अच्छा लगा. फिर धीरे-धीरे हम दोनों की बातें शुरू हो गई तथा लगातार हम लोग घंटों बात करते रहते थे. इसी बीच दोनों प्रेम में पड़ गए और एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया.
घर से भाग कर गई आसनसोल, रचाई शादी
इंद्रा ने बताया कि बीते 4 फरवरी को दोनों घर से भाग निकले हम दोनों ने शादी रचाने का फैसला किया. इसलिए मैंने अपने पति को छोड़ दिया तथा 4 फरवरी को पवन के साथ भाग कर आसनसोल चली गई. वहां से कुछ दिनों तक रहने के बाद में अपने किसी रिश्तेदार के यहां गई. फिर दोनों जमुई पहुंचे और वहां उन्होंने एक दूसरे से शादी कर ली. इंद्रा और पवन ने बताया कि पवन के घर वाले इस शादी को लेकर सहमत है, जबकि इंद्रा के घर वाले इससे शादी के खिलाफ है. इंद्रा ने कहा कि वह अपने पहले पति के साथ रहना भी नहीं चाहती थी. शादी के बाद से करीब एक महीने भी दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे थे और वह अपने मायके में ही रहा करती थी. पवन और इंद्रा की प्रेम की यह कहानी अब जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.
First Published :
February 12, 2025, 12:29 IST