Last Updated:February 12, 2025, 12:28 IST
PM Narendra Modi Plane Bomb Hoax Call: अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के प्लेन में बम की झूठी सूचना मुंबई पुलिस को मिली. मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को हिरासत में लिया गया.
![पीएम US जा रहे हैं, प्लेन में... मुंबई के शख्स ने पुलिस को मिलाया फोन फिर पीएम US जा रहे हैं, प्लेन में... मुंबई के शख्स ने पुलिस को मिलाया फोन फिर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Modi-plan-bomb-call-2025-02-b0482685b1bbce8eaed1089916ec4c4e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)
पीएम मोदी फ्रांसी की यात्रा करने के बाद इस वक्त अमेरिका में हैं. इसी बीच बुधवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पीएम के प्लेन में बम फिट किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गई. जांच के दौरान कॉल को हॉक्स पाया गया. पुलिस ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर आतंकी हमले के बारे में मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया गया था. उसे धमकी भरा कॉल करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. वो चेंबूर का रहने वाला है.
मुंबई पुलिस ने बताया, “11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया जिसमें चेतावनी दी गई थी कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं, क्योंकि वह आधिकारिक विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू की.”
First Published :
February 12, 2025, 12:28 IST
पीएम US जा रहे हैं, प्लेन में... मुंबई के शख्स ने पुलिस को मिलाया फोन फिर