Last Updated:February 12, 2025, 12:34 IST
Amanatullah Khan News: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ जामिया नगर में अपराध शाखा के ऑपरेशन में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस अमानतुल...और पढ़ें
![अमानतुल्लाह खान या दिल्ली पुलिस, किसकी बात में है दम, किसका क्या दावा? अमानतुल्लाह खान या दिल्ली पुलिस, किसकी बात में है दम, किसका क्या दावा?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/amanatullah-khan-News-2025-02-b13b80d5bd0cabaf568c73ecdc01e6f1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अमनातुल्लाह खान ने कहा कि वह अपने इलाके में हैं, जबकि दिल्ली पुलिस आप विधायक की तलाशी में छापेमारी कर रही है
हाइलाइट्स
- अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
- दिल्ली पुलिस तीन राज्यों में अमानतुल्लाह की तलाश में छापेमारी कर रही है
- अमानतुल्लाह ने कहा, "मैं अपनी विधानसभा में ही हूं, कहीं नहीं भागा
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम दिल्ली, यूपी और राजस्थान में छापेमारी कर रही है. वहीं अमानतुल्लाह खान की एक चिट्ठी सामने आई है जो उन्होंने दिल्ली पुलिस की टीम को लिखा है. जिसमें कहा गया है कि वह कहीं भागे नहीं बल्कि अपनी विधानसभा में ही हैं. अब सवाल यह उठ रहे हैं कि किसकी बात में ज्यादा दम है. AAP विधायक सच बोल रहे हैं या फिर दिल्ली पुलिस.
अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की ज्वाइंट टीम उनकी तलाशी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की लगभग एक दर्जन ठिकानों पर रेड्स मार रही है. वहीं दिल्ली पुलिस का दावा है कि अमानतुल्लाह खान का फोन बंद है और आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेता अमानतुल्लाह खान की मदद कर रहे हैं. यूपी के मेरठ में कई जगह दिल्ली पुलिस की छापेमारी चल रही है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही अमानतुल्लाह को अरेस्ट कर लेगी.
क्या कहा अमानतुल्लाह खान ने…
दिल्ली पुलिस की रेड के वक्त अमानतुल्लाह खान की एक चिट्ठी सामने आई है जो दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी गई है. इस चिट्ठी में अमानतुल्लाह खान ने कहा है कि मैं अपनी विधानसभा में ही हूं, मैं कहीं नहीं भागा हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं. दिल्ली पुलिस जिस व्यक्ति को गिरफ्तार करने आई थी उसकी बेल हो रखी है. उसने पेपर दिखा दिया तो पुलिस अपनी गलती को छिपाने के लिए मुझे झूठे मुकदमे में फसा रही है.
क्या है मामला?
सोमवार को क्राइम ब्रांच ने एक अपराधी को पकड़ने के लिए जामिया क्षेत्र में छापेमारी की थी, लेकिन विधायक अमानतुल्लाह खान की मदद से अपराधी शाहबाज खान भागने में सफल रहा. पुलिस का आरोप है कि खान और उनके समर्थकों ने जानबूझकर कानून प्रवर्तन प्रयासों में हस्तक्षेप किया, जिसके परिणामस्वरूप अपराधी फरार हो गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान पर दर्ज की गई एफआईआर में धारा 221, 132 और 121(1) सहित संबंधित बीएनएस धाराओं का हवाला दिया गया है. पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच शाहबाज खान को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन चला रही थी, जिस पर हत्या के प्रयास का आरोप था और वह घोषित अपराधी भी था. जब अमानतुल्ला खान ने मामले में हस्तक्षेप किया, तो पुलिस अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया, लेकिन उसके बाद आप नेता और पुलिस टीम के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस हंगामे के बीच शाहबाज खान पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल रहा.
इस दौरान यह भी आरोप लगा है कि आप नेता और उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला भी किया. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि झगड़े के बाद दो पुलिस अधिकारियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन किसी को चोट नहीं आई.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 12:33 IST