Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 12:35 IST
Fatehpur Road Accident: फतेहपुर में दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रैवलर बस डंपर से टकराई, जिससे चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. तीन गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया गया. हादसा कल्यानपुर था...और पढ़ें
![महाकुंभ जा रहे ट्रैवलर को डंपर ने मारी टक्कर, 1 किमी तक घसीटा, 4 की मौत महाकुंभ जा रहे ट्रैवलर को डंपर ने मारी टक्कर, 1 किमी तक घसीटा, 4 की मौत](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/fatehpur-accident-2025-02-008f8c9709e1e4271c99495a078488f6.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Fatehpur Road Accident: महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की गाडी का एक्सीडेंट
हाइलाइट्स
- फतेहपुर में ट्रैवलर बस और डंपर की टक्कर में 4 की मौत
- हादसे में 10 घायल, 3 गंभीर रूप से घायल कानपुर रेफर
- डंपर चालक फरार, हादसा कल्यानपुर थाना क्षेत्र में हुआ
फतेहपुर.यूपी के फतेहपुर जिले में एक भीषण हादसा हुआ है. दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रैवलर बस कल्यानपुर थाना के बक्सर मोड़ के पास एक डंपर से टकरा गई. टक्कर के बाद डंपर ने बस को करीब एक किलोमीटर तक घसीटा. नूरपुर गांव के पास डंपर का चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया. इस हादसे में ट्रैवलर के चालक समेत चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 श्रद्धालु घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को कानपुर रेफर किया गया है.
यह घटना कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बक्सर मोड़ की है. दिल्ली के मोहन गार्डेन उत्तम नगर से एक ही परिवार के करीब 20 लोग ट्रैवलर मिनी बस से प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे. बुधवार सुबह बक्सर मोड़ के पास ट्रैवलर ओवरटेक करने के चक्कर में आगे जा रहे डंपर से टकरा गई. डंपर बक्सर घाट की तरफ मुड़ गया और ट्रैवलर उसमें फंस गई. ट्रैवलर चालक विवेक, प्रेम झा समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
इनकी हुई मौत
45 वर्षीय नीरा देवी, 48 वर्षीय रीता देवी, 50 वर्षीय जयनाथ झा, 30 वर्षीय अनुराग झा और 30 वर्षीय सलोनी झा को गंभीर हालत में गोपालगंज पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सलोनी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य तीन को 108 एम्बुलेंस सेवा से कानपुर हैलेट रेफर किया गया है.
कुल 21 श्रद्धालु थे सवार
एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि यह हादसा सुबह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बक्सर मोड़ पर हुआ. मिनी बस में कुल 21 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से चार की मौत हो गई है. बाकी का इलाज अस्पताल में चल रहा है
Location :
Fatehpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 12:35 IST
महाकुंभ जा रहे ट्रैवलर को डंपर ने मारी टक्कर, 1 किमी तक घसीटा, 4 की मौत