Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 12, 2025, 09:20 IST
Mahashivratri 2025: 26 फरवरी महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस बार महाशिवरात्रि पर श्रवण नक्षत्र और सिद्धि योग के साथ कुंभ राशि में त्रिग्रही योग बन रहा है. देवघर के आचार्य के अनुसार, ये बेहद दुर्लभ संयोग है...और पढ़ें
26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर दुर्लभ संयोग. जानें सब
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि पर त्रिग्रही योग बनेगा
- तीन राशियों पर होगी शिव की कृपा
- 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी
देवघर: महाशिवरात्रि का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित रहता है. माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग की भी उत्पत्ति हुई थी. वहीं, साल 2025 में ग्रह-नक्षत्र के दृष्टिकोण से भी महाशिवरात्रि बेहद खास रहने वाली है. इस साल महाशिवरात्रि पर बेहद दुर्लभ संयोग भी बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव खासकर 3 राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ने वाला है. उन पर भगवान शिव की कृपा बरसने वाली है.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. वहीं, इस साल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है. इस दिन भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए. महाशिवरात्रि के दिन श्रवण नक्षत्र और सिद्ध योग भी रहने वाला है, जो अति शुभ माना जाता है.
त्रिग्रही योग भी
आचार्य ने बताया, महाशिवरात्रि पर शनि की राशि कुंभ में तीन ग्रह एक साथ आने वाले हैं. इससे त्रिग्रही योग भी बनने जा रहा है. वह तीन ग्रह हैं बुध, सूर्य और शनि. त्रिग्रही योग से तीन राशियों के ऊपर बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इस त्रिग्रही योग और महाशिवरात्रि के विशेष संयोग से तीन राशियों का जीवन बदल जाएगा.
कर्क: इस राशि के जातकों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. भगवान भोलेनाथ की कृपा बरसने वाली है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. महाशिवरात्रि के दिन मान सम्मान में वृद्धि होने वाली है. जो कार्य करेंगे, उसमें सफलता हासिल होगी. नए कार्य की भी शुरुआत कर सकती है.
सिंह: महाशिवरात्रि पर सिंह राशि के ऊपर भगवान भोलेनाथ की कृपा बरसेगी. धन संबंधित कार्य पूर्ण होने वाले हैं. व्यापार में भी आर्थिक लाभ का योग बनेगा. दांपत्य जीवन अच्छा रहने वाला है. मान सम्मान में वृद्धि होने वाली है. हर कार्य में सफलता मिलेगी. मन खूब प्रसन्न रहने वाला है.
कुंभ: इस राशि के जातकों के ऊपर महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बरसने वाली है. जमीन, वाहन, प्रॉपर्टी इत्यादि खरीदने का योग बन रहा है. तरक्की के नए मार्ग खुलने वाले हैं. वैवाहिक जीवन में जो तनाव चल रहा था, वह समाप्त हो जाएगा. नौकरीपेशा के लिए वेतन वृद्धि का भी योग है.
Location :
Deoghar,Jharkhand
First Published :
February 12, 2025, 09:20 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.