Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 12:23 IST
Cobra Snake Video: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में अजीब घटना घटी. यहां बीच चौराहे पर सात फीट लंबा सांप फन फैलाकर खड़ा हो गया. देखने वाले डर गए, भीड़ लई. इस खूंखार सांप के रेस्क्यू में एक घंटा लग गया.
रोड पर फन फैला कर खड़ा हो गया सांप भागने लगे लोग
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर में चौराहे पर 7 फीट लंबा कोबरा दिखा
- सांप को पकड़ने में एक घंटा लगा
- घटना का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हड़कंप मचा देने वाली घटना घटी. नेपानगर के शास्त्री नगर में चौराहे पर एक कोबरा सांप फन फैलाकर खड़ा हो गया. यह नजारा देख हर कोई डर गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. उसको देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. मौजूद लोगों ने सर्प मित्र को सूचना दी.
मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने 1 घंटे के बाद सात फीट लंबे सांप को पकड़ा. वहीं, इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोकल 18 की टीम ने जब सर्पमित्र खेमराज राठौर से बात की तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र के इस चौराहे पर कोबरा सांप निकालने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचा तो देखा कि लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी.
जंगल में सुरक्षित छोड़ा जाएगा
भीड़ में घुसा तो एक बड़ा कोबरा फन फैलाए सड़क पर बैठा था. पास जाने वाले पर फुंफकार रहा था. इसके बाद उन्होंने एक बरनी में उसे कैद कर लिया, ताकि वह किसी को नुकसान न पहुंचाए. उसको सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा. यह नेपानगर क्षेत्र जंगली क्षेत्र होने के कारण यहां पर आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं.
लोगों ने सांप को कराया स्नान
जैसे ही सांप निकला और वह फन फैला कर खड़ा हो गया तो वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने बाल्टी भरकर सांप पर पानी डालकर स्नान करवा दिया और सर्प मित्र को सूचना दी. सर्पमित्र ने इस कोबरा सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है. यह कोबरा सांप 7 फीट का था.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 12:23 IST
चौराहे पर फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबारा, 7 फीट लंबे सांप का Viral Video