Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 12:19 IST
Hrtc Bus Tire Accident कुल्लू में एचआरटीसी बस का टायर खुलने से 25 यात्रियों की जान बाल-बाल बची। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। हिमाचल में पुरानी बसों की खस्ता हालत पर सोशल मीडिया पर चर्चा.
![मौत संग लेकर चल रही खटारें HRTC बसेंः चलती बस का टायर खुला,बाल-बाल बचे 25 सवार मौत संग लेकर चल रही खटारें HRTC बसेंः चलती बस का टायर खुला,बाल-बाल बचे 25 सवार](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Hrtc-bus-accident1-2025-02-8771aa0a21fdad70d0bbdf02e6adab01.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हिमाचल प्रदेश के आनी में बस के टायर खुल गए.
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में पथ परिवहन निगम की बसों की खस्ता हालत किसी से छुपी नहीं है. अब ताजा मामला सामने आया है, जिसमें 25 यात्रियों की जान बाल बाल बच गई. यहां पर एक सड़क पर एक चलती बस का टायल खुल गया. हालांकि, गनीमत रही कि बस सड़क पर ही रुक गई. बस का एक टायर 50 मीटर टूर जाकर रुका.
जानकारी के अनुसार, कुल्लू के आनी उपमंडल के निमला क्षेत्र का यह मामला है. यहां पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. एचआरटीसी की बस का पिछला चक्का चलते समय खुल गया, जिससे बस में सवार करीब 25 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई. हालांकि, गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को नियंत्रित कर लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.
छह दिन पहले भी हुआ था ऐसा ही वाक्या
इससे पहले, एचआरटीसी की नित्थर से रामपुर जाने वाली बस का खेगसू में टायर खुल गए थे और बस सड़क से लगभग बाहर हो गई. बीते शुक्रवार को सुबह 9 बजे खेगसू से महज तीन सौ मीटर दूर बस के टायर खुल गए थे और बस सड़क से बाहर हो गई थी. यहां लगभग पांच सौ मीटर गहरी खाई है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पुरानी और खटारा बसें भेज रहा, जिस कारण ये बस बीच रास्ते में हाफ जाती हैं या फिर खराब हो रही है. अब ताजा मामले की भी खासी चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही हैं.
Location :
Kullu,Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 12:19 IST