Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 12, 2025, 12:22 IST
JEE Main 2025 Session1 Result: NTA ने मंगलवार को JEE Main 2025 के पहले सेशन का रिजल्ट जारी किया है जिसमें झारखंड के अभिमन्यू टिबड़ेवाल ने टॉप किया है. वहीं पूरे देश में उन्होंने 22 वां स्थान हासिल किया है.
धनबाद के अभिमन्यु बने जेईई मेन स्टेट टॉपर, 99.99 परसेंटाइल के साथ
हाइलाइट्स
- अभिमन्यु टिबड़ेवाल ने JEE Main 2025 में 99.996 परसेंटाइल स्कोर किया.
- अभिमन्यु ने झारखंड में टॉप किया और देश में 22वां स्थान प्राप्त किया.
- अभिमन्यु का सपना IIT बॉम्बे से बीटेक करने का है.
JEE Main 2025 Jharkhand Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को जेईई मेन 2025 सेशन-1 का रिजल्ट जारी कर दिया, जिसमें धनबाद के अभिमन्यु टिबड़ेवाल ने 99.996 परसेंटाइल स्कोर कर झारखंड में टॉप किया है. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया, बल्कि पूरे देश में 22वीं रैंक हासिल की है. अभिमन्यु का सपना आईआईटी बॉम्बे से बीटेक करने का है, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के साथ तैयारी की थी.
JEE Main में झारखंड टॉपर
अभिमन्यु टिबड़ेवाल, जो मोंटफोर्ट एकेडमी, राजगंज के छात्र हैं, ने इस परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए झारखंड टॉपर का खिताब हासिल किया. उनका यह स्कोर उन्हें देशभर के 22वें स्थान पर ले आया. इससे पहले, अभिमन्यु ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच से पूरी की थी, जहाँ उन्होंने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए थे.जेईई मेन-2025 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी. झारखंड की राजधानी रांची में इसके लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहाँ करीब 10,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा के बाद एनटीए ने आंसर की जारी कर आपत्तियां मांगी थीं और इसके निराकरण के बाद मंगलवार को फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया.
अभिमन्यु टिबड़ेवाल का घर
धनबाद के एलसी रोड स्थित गार्डेन सिटी अपार्टमेंट में रहने वाले अभिमन्यु टिबड़ेवाल के पिता अमित टिबड़ेवाल व्यवसायी हैं, जबकि उनकी माता पूनम टिबड़ेवाल गृहिणी हैं. उन्होंने अभिमन्यु की शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें हर कदम पर प्रेरित किया. अभिमन्यु बताते हैं कि उन्होंने नियमित अध्ययन और मॉक टेस्ट के माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत किया. वे प्रतिदिन 10-12 घंटे पढ़ाई करते थे और विषयों की गहरी समझ विकसित करने पर ध्यान देते थे.
IIT Bombay में पढ़ने का सपना
अभिमन्यु का सपना आईआईटी बॉम्बे से बीटेक करने का है, जहाँ वे कंप्यूटर साइंस में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं. उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे धनबाद में खुशी की लहर दौड़ गई है. उनके शिक्षकों ने भी उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की है. अभिमन्यु की इस सफलता ने धनबाद और झारखंड के अन्य छात्रों को प्रेरित किया है. उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर सही रणनीति और मेहनत के साथ तैयारी की जाए, तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. अब उनकी अगली चुनौती जेईई एडवांस की परीक्षा होगी, जिसके लिए वे पूरे जोश के साथ तैयारी कर रहे हैं. अभिमन्यु की इस शानदार उपलब्धि पर उनके परिवार, स्कूल और पूरे धनबाद को गर्व है. उनकी मेहनत और लगन आने वाले छात्रों के लिए एक मिसाल बनी रहेगी.
Location :
Dhanbad,Jharkhand
First Published :
February 12, 2025, 12:22 IST