Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 12:20 IST
पॉलिटेक्निक कॉलेज दमोह के छात्र लव कुश लोधी ने थ्री फेस फॉल्ट डिक्टेशन एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम बनाया है. यह ह्यूमन, एनिमल और ट्री सेफ्टी के लिए उपयोगी है.
छात्र की ओर से तैयार किया गया मॉडल.
हाइलाइट्स
- लव कुश लोधी ने थ्री फेस फॉल्ट डिक्टेशन सिस्टम बनाया.
- यह डिवाइस बिजली फॉल्ट और धुआं डिटेक्ट कर सकती है.
- डिवाइस से बिजली विभाग की टेंशन खत्म होगी.
सागर. बिजली मानव जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गई है, लेकिन कभी-कभी इसमें होने वाले फॉल्ट की वजह से जनहानि, पशुहानि या पेड़ों में आग लगने की दुर्घटनाएं भी सामने आती रहती हैं, ऐसे में ह्यूमन सेफ्टी, एनिमल सेफ्टी और ट्री सेफ्टी के उद्देश्य से एक छात्र ने गजब का मॉडल तैयार किया है, जिसे लागू करने से दो-तीन तरह के फायदे होंगे. एक तो इसमें फॉल्ट कहां पर हुआ है इसको जल्दी से डिटेक्ट किया जा सकता है, जिसकी वजह से बिजली कर्मचारियों की टेंशन भी खत्म हो जाएगी. साथ ही बिजली कटौती की वजह से जो लोगों को आसुविधाओं का सामना करना पड़ता है उनसे भी बचा जा सकेगा.
दूसरा अगर बिजली के खंभे के आसपास आग लगी है तो इसमें लगा सेंसर जब तक धुएं को ऑब्जर्व करता रहेगा, तब तक के लिए ऑटोमेटिक बिजली सप्लाई बंद कर देगा. इससे बड़ी दुर्घटना टल जाएगी. इसके अलावा कभी-कभी बिजली के तार टूट कर किसी वाहन पर या इंसान पर या जानवर पर गिरती है, जिसकी वजह से वे हादसों का शिकार हो जाते हैं, लेकिन ऐसा कुछ होने पर इसमें लगा सिस्टम बिजली की सप्लाई को बंद कर देगा, जिससे इस प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं होगी.
सागर में प्रदर्शन करने आए पॉलिटेक्निक कॉलेज दमोह के लव कुश लोधी ने बताया कि वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सेकंड ईयर के छात्र हैं. इसे बनाने के लिए करीब 20 दिन का समय लगा है और ढाई हजार रुपए खर्च हुए हैं. इसमें स्मोक सेंसर रिले और चैनल लगाए गए, रिले और चैनल की क्षमता को बढ़ा दिया जाए तो इसे बड़े रूप में भी लागू किया जा सकता है.
थ्री फेस फॉल्ट डिक्टेशन एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम
22 साल के छात्र लवकुश लोधी ने अपने इस मॉडल का नाम थ्री फेस फॉल्ट डिक्टेशन एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम दिया है, जिसे ह्यूमन सेफ्टी, एनिमल सेफ्टी और ट्री सेफ्टी के परपस से बनाया गया है. लव कुश तेंदूखेड़ा में आने वाली खमरिया गांव के निवासी हैं.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 12:20 IST
कहां है बिजली में फॉल्ट? मिनटों में बताएगी यह डिवाइस; इस छात्र ने किया कमाल