Last Updated:February 12, 2025, 12:20 IST
JEE Mains Result 2025, JEE Main Toppers: जेईई मेन सेशन 1 में 12 लाख में से 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए. टॉपर्स ने जेईई परीक्षा पास करने के सीक्रेट बताए हैं.
![12 लाख में से सिर्फ 14 स्टूडेंट्स के कैसे आए 100 में 100? 12 लाख में से सिर्फ 14 स्टूडेंट्स के कैसे आए 100 में 100?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Copy-of-CANVA-2025-02-12T121517.863-2025-02-972c70d7f492f320b8eec55fbcdb9aaf.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
JEE Main Result 2025, JEE Main toppers: जेईई मेन टॉपर्स की टिप्स.
हाइलाइट्स
- जेईई मेन में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए.
- टॉपर्स ने एनसीईआरटी सिलेबस पर फोकस किया.
- सवालों की बार-बार प्रैक्टिस से कॉन्फिडेंस बढ़ता है.
JEE Mains Result 2025, JEE Main Toppers: जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट आ चुका है, इसमें 14 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 100 में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. इनमें से सबसे अधिक 5 बच्चे राजस्थान से हैं. जेईई मेंस परीक्षा टॉप करने वालों के बारे में सब जानते हैं, लेकिन वह तमाम स्टूडेंट्स यह जानना चाहते हैं कि इन टॉपर्स के सीक्रेट क्या है, जिसकी वजह से इन्होंने जेईई जैसी परीक्षा (JEE Mian Exam 2025) को टॉप कर लिया, तो आइए आपको कुछ ऐसे ही टॉपर्स की सीक्रेट बातें बताते हैं, जिसे पढ़कर आप भी जेईई परीक्षा में 100 में 100 पर्सेंटाइल पा सकते हैं.
Jee mains result: जेईई मेन परीक्षा के लिए कुल 13 लाख 11 हजार 544 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. इनमें से 12 लाख 58 हजार 136 परीक्षा में शामिल हुए, अब इनमें से कुल 14 स्टूडेंटस ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किए हैं. इसे अलावा 44 स्टेट टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है. इनमें से कई टॉपर्स ने अपने सीक्रेट शेयर किए हैं.
JEE Main Toppers Secrete: सबसे जरूरी है ये काम
जेईई मेन परीक्षा के एक टॉपर ओम प्रकाश बेहरा बताते हैं कि उन्होंने एनसीईआरटी के सिलेबस पर फोकस किया. बोहरा कहते हैं वीकली टेस्ट के बाद वह हर टेस्ट के बाद सेल्फ एनालिसिस करता था और देखता था कि किन गलतियों की वजह से कम अंक आए हैं. अगले टेस्ट में कोशिश रहती थी कि उन गलतियों को नहीं दोहराऊं. मेरा सक्सेस का फंडा ये है है कि जो हो चुका है, उस पर ध्यान देने की जगह जो हो रहा है, उस पर ध्यान दूं.
JEE Main Toppers 2025 Tips: सवालों की बार बार प्रैक्टिस करें
100 एनटीए स्कोर लाने वाले सक्षम जिंदल बताते हैं कि मैथ्स उनका फेवरेट सब्जेक्ट रहा है.उन्होंने कैमेस्ट्री में एनसीईआरटी सिलेबस पर फोकस करते हुए तैयारी की. सक्षम बताते हैं कि वह सवालों की प्रैक्टिस बार-बार करते थे. इससे उनका कॉन्फिडेंस मजबूत होता था. सक्षम जिंदल बताते हैं कि जेईई मेन में एनसीईआरटी सिलेबस के अलावा अन्य किसी रेफरेंस बुक या मैटेरियल की जरूरत नहीं होती.
JEE Main Toppers ki Tips: होमवर्क को गंभीरता से लें
जेईई मेंस के टॉपर अर्णव सिंह बताते हैं कि वह रोज क्लास के बाद जो भी होमवर्क मिलता था, उसको गंभीरता से पूरा करता था.होमवर्क के दौरान प्रैक्टिस होने के साथ-साथ डाउट्स भी सामने आते हैं. आप जितने ज्यादा डाउट्स क्लीयर करेंगे, उतनी ही टॉपिक पर आपकी पकड़ मजबूत होगी.
First Published :
February 12, 2025, 12:18 IST