Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 15:40 IST
ललित ठकराल ने अपनी भतीजी को कैंसर के कारण खोने के बाद नोएडा के 10 लाख मजदूरों के लिए कैंसर जांच अभियान शुरू करने का संकल्प लिया. उनका मानना है कि समय रहते कैंसर का पता चलने से 80% मरीजों का इलाज संभव है. इस अभि...और पढ़ें
नोएडा में 10 लाख मजदूरों की होगी कैंसर जांच
हाइलाइट्स
- ललित ठकराल ने भतीजी की मौत के बाद कैंसर जांच अभियान शुरू किया.
- नोएडा में 10 लाख मजदूरों के लिए निशुल्क कैंसर जांच शिविर.
- योगी सरकार ने ठकराल के अभियान को समर्थन और मदद का आश्वासन दिया.
नोएडा: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से अपनों को खोने का दर्द वही समझ सकता है जिसने इसका सामना किया हो. ऐसा ही कुछ नोएडा के जाने-माने एक्सपोर्ट व्यापारी ललित ठकराल के साथ भी हुआ जब उन्होंने कैंसर के चलते अपनी भतीजी को हमेशा के लिए खो दिया. इस दुख ने उन्हें एक ऐसा संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया, जिससे आज वो लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनकी जान बचाने का भी प्रयास कर रहे हैं. जिसके लिए ललित ठकराल नोएडा के मजदूरों के लिए एक ऐतिहासिक कैंसर जांच अभियान चला रहे हैं, ताकि इस बीमारी का समय पर पता लगाकर लाखों जानें बचाई जा सकें.
अमेरिका से वापस आने के बाद लिया बड़ा फैसला
अमेरिका से लौटने के बाद ललित ठकराल ने फैसला किया कि नोएडा में एक्सपोर्ट कंपनियों में काम करने वाले करीब 10 लाख मजदूरों के लिए निशुल्क कैंसर जांच शिविर आयोजित किया जाए. उनका मानना है कि अगर समय रहते कैंसर का पता चल जाए, तो 80% मरीजों का इलाज संभव है. लेकिन भारत में स्थिति चिंताजनक है क्योंकि ज्यादातर लोगों को कैंसर के बारे में तब पता चलता है जब बीमारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी होती है.
नोएडा में 10 लाख मजदूरों की स्वास्थ्य जांच का महाअभियान
नोएडा में करीब 4,000 एक्सपोर्ट कंपनियां हैं, जिनमें लगभग 10 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं. ललित ठकराल ने नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर, रेनबो फैबार्ट और संकल्प कैंसर केयर फाउंडेशन के माध्यम से इस बड़े पैमाने पर जांच अभियान की शुरुआत की है. उनका कहना है कि इस लक्ष्य को पूरा करने में समय लग सकता है, लेकिन इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. आगे उन्होंने बताया कि उनका पहला स्वास्थ्य जांच शिविर बीती 18 जनवरी को नोएडा के फेज-2 स्थित एक कंपनी में लगाया गया, जहां राजीव गांधी कैंसर अस्पताल और अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने जांच की। इस दौरान 174 कर्मचारियों की जांच की गई.
योगी सरकार देगी पूरा सहयोग
ललित ठकराल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस महाअभियान के लिए सहयोग का अनुरोध किया, जिसे सीएम ने सराहा और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उनकी इस योजना के तहत, यदि किसी मजदूर को कैंसर जैसी बीमारी का पता चलता है, तो इलाज मुफ्त होगा और उसकी सैलरी भी जारी रहेगी, ताकि आर्थिक स्थिति पर असर न पड़े. ललित ठकराल का कहना है कि लोग कैंसर चेकअप नहीं कराते क्योंकि इलाज के खर्च का डर होता है. उन्होंने इस सोच को बदलने के लिए यह अभियान शुरू किया है.
2028 में कैंसर के मामले में कैपिटल बनेगा इंडिया
ठकराल ने बताया कि WHO की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2028 तक कैंसर का ग्लोबल कैपिटल बन सकता है, और हर 9 में से 1 व्यक्ति कैंसर से प्रभावित हो सकता है. वर्तमान में 80% मरीजों को कैंसर का पता तब चलता है जब वह अंतिम चरण में पहुंच चुका होता है. ललित ठकराल का कहना है कि समय पर जांच से 80% मरीजों का इलाज संभव है. ललित ठकराल ने आगे बताया कि कैंसर बीमारी नहीं बल्कि लापरवाही का नतीजा है. उनकी संस्था “संकल्प” के माध्यम से नोएडा में लगातार स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे, ताकि 10 लाख मजदूरों का फ्री चेकअप हो सके और उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल सके.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 15:40 IST
भतीजी की मौत ने बदल दी जिंदगी, अब लाखों जिंदगियां बचाने का उठया बीड़ा