Last Updated:February 12, 2025, 15:42 IST
Best mode to usage Curry leaves for hairsbreadth autumn control: करी पत्ता बालों के लिए एक प्राकृतिक वरदान है, जो बालों की जड़ों को मजबूत कर हेयरफॉल रोकने में मदद करता है. अगर आपके बाल भी तेजी से गिर रहे हैं इसका सही इस्ते...और पढ़ें
![Hair Fall से हैं परेशान? अपनाएं करी पत्ते का ये गजब का नुस्खा Hair Fall से हैं परेशान? अपनाएं करी पत्ते का ये गजब का नुस्खा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/hair-care-2-2025-02-0b1fc82dfe1bbf2999284d08d10b931c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
इसका इस्तेमाल हेयर मास्क, तेल या पानी में उबालकर किया जा सकता है. Image: Canva
हाइलाइट्स
- करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट और अमीनो एसिड होते हैं.
- करी पत्ते का तेल, मास्क और वॉश हेयरफॉल रोकते हैं.
- नियमित उपयोग से बाल घने, मजबूत और सिल्की बनते हैं.
Curry leaves for hairsbreadth autumn control: करी पत्ता में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और अमीनो एसिड स्कैल्प को पोषण देते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और वे घने व मजबूत बनते हैं. करी पत्ते में बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन भी होता है जो बालों के टूटने की समस्या को कम कर सकते हैं, जबकि इसमें पाए जाने वाले तेल स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ कर रूखापन दूर कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल हेयर मास्क, तेल या पानी में उबालकर किया जा सकता है, जिससे बाल सिल्की, शाइनी और हेल्दी बनते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपके बाल काफी झड़ रहे हैं तो करी पत्ता का इस्तेमाल आपको किस तरह करना चाहिए.
हेयर फॉल रोकने के लिए कैसे करें करी पत्ते का इस्तेमाल?
करी पत्ता हेयर ऑयल
एक कटोरी नारियल तेल में 10-15 करी पत्ते डालकर धीमी आंच पर गर्म करें. जब पत्ते काले होने लगें तो गैस बंद कर दें और तेल को अच्छी तरह ठंडा होने दें. तेल से स्कैल्प की मसाज करें और रातभर के लिए छोड़ दें. अगले दिन माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें.
करी पत्ता हेयर मास्क
ताजे करी पत्ते लें और उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें दही या एलोवेरा जेल मिलाकर बालों पर लगाएं. 30 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह धो लें.
करी पत्ता हेयर वॉश
10-15 करी पत्तों को पानी में अच्छी तरह उबालें और ठंडा होने दें. अब इस पानी से बाल को धोएं. ऐसा करने से हेयरफॉल कम होने लगेगा. अगर आप नियमित रूप से करी पत्ते का हेयर केयर में करती रहें तो कुछ ही हफ्तों में आपको फर्क दिखने लगेगा. आपके बाल मजबूत, घने और लंबे नजर आएंगे. हालांकि इस्तेमाल से पहले स्किन टेस्ट यानी पैच टेस्ट जरूर कर लें.
इसे भी पढ़ें:फेवरेट नेल पॉलिश सूख गई? फेकें नहीं, करें ये छोटा सा काम, ड्राई पेंट फिर से होगा नया जैसा, ये है घरेलू उपाय
First Published :
February 12, 2025, 15:42 IST