Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 09:22 IST
Ground Report: चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन पर मौजूद श्रद्धालुओं से बात की तो मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि वे सुबह से स्टेशन पर खड़े हैं लेकिन अब तक प्रयागराज नहीं पहुंच पाए हैं...और पढ़ें
लोगों की भारी भीड़
हाइलाइट्स
- चित्रकूट स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
- प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनें खचाखच भरी
- रेलवे प्रशासन ने धैर्य बनाए रखने की अपील की
चित्रकूट: प्रयागराज में महाकुंभ के माघ स्नान का अंतिम अमृत स्नान आज संपन्न होना है. इस पावन अवसर पर संगम में डुबकी लगाने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर बढ़ गई है कि आसपास के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म खचाखच भरे हुए हैं. चित्रकूट और मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर तो हालात ये हैं कि यात्री प्रयागराज जाने के लिए खाली ट्रेनों के इंतजार में घंटों से जमे हुए हैं.
लोकल 18 की टीम ने देर रात चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन पर मौजूद श्रद्धालुओं से बात की तो मध्य प्रदेश सहित अलग-अलग राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि वे सुबह से स्टेशन पर खड़े हैं लेकिन अब तक प्रयागराज नहीं पहुंच पाए हैं. यात्रियों ने कहा सुबह से अब तक 20 से ज्यादा ट्रेनें प्रयागराज के लिए निकल चुकी हैं, लेकिन कोई भी ट्रेन इतनी खाली नहीं थी कि हम अंदर जा पाते. हम जैसे ही ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते हैं, अंदर बैठे यात्री दरवाजा खोलने से मना कर देते हैं.
आस्था अधूरी रहने का डर
वहीं मौजूद श्रद्धालु ने निराशा जताते हुए कहा हमने माघ स्नान के अंतिम दिन संगम में डुबकी लगाने का सपना देखा था, लेकिन अब लग रहा है कि यह अधूरा रह जाएगा, सुबह से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रयागराज की धरती पर कदम नहीं रख पाए. ट्रेनें तो आ रही हैं,पर इतनी भारी भीड़ है कि उसमें चढ़ना मुश्किल हो रहा है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि मानिकपुर जंक्शन से प्रयागराज के लिए लगातार ट्रेनें भेजी जा रही हैं.
श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने की अपील
रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और जल्द से जल्द अतिरिक्त ट्रेनें उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार श्रद्धालुओं को सुरक्षित और समय पर प्रयागराज पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. आस्था और भीड़ के इस समागम में प्रशासनिक चुनौतियों के बीच श्रद्धालुओं की आस्था अभी भी अडिग है. हर कोई संगम में डुबकी लगाकर अपने जीवन को पवित्र करने की लालसा लिए है.
Location :
Chitrakoot,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 09:21 IST
साहब ट्रेनों के नहीं खुल रहे गेट...महाकुंभ जाने के लिए तड़प रहे श्रद्धालु