Last Updated:February 12, 2025, 12:17 IST
बुलंदशहर में एक दबंग से परेशान MA की छात्रा ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई.
![मरने से पहले लड़की ने लिखी दर्दभरी चिट्ठी, एक-एक शब्द में झलका दर्द मरने से पहले लड़की ने लिखी दर्दभरी चिट्ठी, एक-एक शब्द में झलका दर्द](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/suicide-note-2025-02-517cf48f7f1dc8b1d31f15d2c093c7bf.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर लड़की ने किया सुसाइड (इमेज- फाइल फोटो)
इस समय हर तरफ प्यार का माहौल है. वैलेंटाइन वीक में कपल अपने प्यार को और मजबूत करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. जब प्यार होता है तो इंसान के लिए सबकुछ खूबसूरत हो जाता है. लेकिन यही प्यार जब धोखे में बदल जाता है तो इंसान के अंदर से जीने की इच्छा भी खत्म हो जाती है. बुलंदशहर में अपने प्रेमी के हाथों धोखा खाने के बाद एक युवती ने खुद को आग के हवाले कर दिया.
लड़की एमए की छात्रा थी. उसका पूर्व में आरोपी के साथ प्रेम संबंध था. लेकिन थोड़े समय के बाद लड़की को पता चला कि जिससे वो प्यार करती है, वो सिर्फ पैसों के लिए उसके साथ था. आरोपी ने लड़की के साथ अपने निजी पलों का वीडियो बना लिया था और पैसों के लिए उस ब्लैकमेल करने लगा था. जब लड़की पैसे देने में असमर्थ हो गई तो लड़का उसे वीडियो इंटरनेट पर डाल देने की धमकी देने लगा. इससे तंग आकर लड़की ने आत्महत्या कर ली.
बना डाला था अश्लील वीडियो
लड़की का आरोपी युवक राकेश शर्मा के साथ प्रेम संबंध था. राकेश की बातों में आकर लड़की ने उसके साथ रिश्ते बना लिए थे. लेकिन राकेश ने इन प्राइवेट मोमेंट्स को कैद कर लिया और मनीषा को ब्लैकमेल करने लगा. राकेश ने मनीषा से दो लाख रुपए भी ठगे थे. राकेश के मां-बाप भी इसमें उसके साथ थे. जब मनीषा और पैसे नहीं दे पाई तो बदनामी के डर से उसने आत्महत्या कर ली.
लिख गई सुसाइड नोट
प्यार में मिले इस धोखे से मनीषा टूट गई थी. खुद को आग लगाने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने राकेश को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया. पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर युवक व उसके परिजनों मामला दर्ज किया है. पुलिस अब आगे की कार्यवाई में जुटी है.
First Published :
February 12, 2025, 12:17 IST