Last Updated:February 12, 2025, 12:15 IST
Chhaava Advance Booking Day 1: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही अपना जलवा बिखेर रही है. एडवांस बुकिंग में फिल्म के देशभर में 2 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी...और पढ़ें
![एडवांस बुकिंग में दनादन नोट छाप रही 'छावा', बिक गए 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस बुकिंग में दनादन नोट छाप रही 'छावा', बिक गए 2 लाख से ज्यादा टिकट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/1-2025-02-0d526b00890f535dc35621e250a92b2f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
रिलीज से पहले ही 'छावा' ने कर ली अंधाधुंध कमाई.
हाइलाइट्स
- 'एडवांस बुकिंग में 2 लाख से ज्यादा टिकट बिके.
- रिलीज से पहले ही फिल्म ने कर ली बंपर कमाई.
- बनेगी साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर मूवी.
नई दिल्ली. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग पीरियड ड्रामा ‘छावा’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर कर रहे हैं. इस बीच फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही छप्परफाड़ कमाई कर ली है. लोग इस मूवी को पहले दिन देखने के लिए धड़ल्ले से टिकट बुक कर रहे हैं. इससे फिल्म की जबरदस्त कमाई हो रही है. एडवांस बुकिंग में जिस तरह कमाई हो रही है, उससे ‘छावा’ साल 2025 की बड़ी ओपनर फिल्म बन सकती है.
एडवांस बुकिंग में विक्की कौशल की ‘छावा’ के 2 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है. फिल्म ने 7 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक ‘छावा’ के 2,12,581 के टिकट बिक चुके हैं. इससे फिल्म की कमाई 6 करोड़ रुपये हो चुकी है. ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म ने 7.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि एडवांस बुकिंग में ‘छावा’ का कलेक्शन 10 करोड़ तक आसानी से चला जाएगा.
सबसे ज्यादा 2डी फॉर्मेट के बिके टिकट
‘छावा’ 2डी, आईमैक्स 2डी, 4डीएक्स और आईसीई फॉर्मेट में रिलीज हो रही है और सबसे ज्यादा 2,06,943 टिकटों की बिक्री 2डी फॉर्मेट के लिए हुई है. एडवांस बुकिंग से साफ है कि विक्की कौशल अपनी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिसने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वैसे फिल्म की रिलीज में अभी 2 दिन बचे हैं. एडवांस बुकिंग में टिकटों की अभी और बिक्री होगी.
सुनील दत्त की वो आखिरी फिल्म, जिसने हिट होने के साथ जीत लिए थे 25 अवॉर्ड, अमर हो गया हीरो का किरदार
रिलीज के लिए तैयार है ‘छावा’ फिल्म
बताते चलें कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे मौके पर थिएटर्स में दस्तक देगी. इसमें अक्षय खन्ना ने विलेन का निभाया है. वह मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में नजर आएंगे. पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. इसमें विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में दिखेंगी.
First Published :
February 12, 2025, 12:15 IST
एडवांस बुकिंग में दनादन नोट छाप रही 'छावा', बिक गए 2 लाख से ज्यादा टिकट