Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 14:22 IST
नेपाल के सिमनी प्रतापपुर की रहने वाली अनिता देवी ने आत्महत्या के लिए नदी में छलांग लगाई. वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक की नज़र उनपर पड़ी, जिसके बाद उसने बिना देरी किए नदी में छलांग लगा दी और फिर महिला को सही सलाम...और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. ज़िले के वाल्मीकि नगर में पारिवारिक विवाद से परेशान एक नेपाली महिला ने नदी में छलांग लगाकर खुद को मारने की कोशिश की. मिली जानकारी के अनुसार, महिला का पति उसके माता-पिता के बारे में हमेशा बुरा–भला कहता था, जिससे परेशान होकर मंगलवार को महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की. राहत की बात यह है कि ठीक उसी वक्त वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक की नजर डूबती महिला पर पड़ी, जिसके बाद उसने बिना देरी किए नदी में छलांग लगा दी. कुछ देर तक कड़ी मशक्कत करने के बाद चालक ने नदी की तेज धार से लड़कर महिला को बाहर निकाल लिया.
महिला को ऑटो चालक ने बचाया
बता दें कि यह घटना वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज के फाटक संख्या 30 की है. यहां से नेपाल के सिमनी प्रतापपुर की रहने वाली अनिता देवी ने आत्महत्या करने के लिए नदी में छलांग लगाई. गनीमत इस बात की है कि वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक की नज़र उनपर पड़ी. जिसके बाद उसने बिना देरी किए नदी में छलांग लगा दी और फिर महिला को सही सलामत बाहर निकालने में सफल रहा. ऑटो चालक की पहचान वाल्मीकि नगर के गोल चौक निवासी रामजी शाह के बेटा सरल कुमार के रूप में हुई है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक सरल, पर्यटन के लिए यहां आए सैलानियों को इंडिया से नेपाल ले जाने का काम करता है. घटना के समय वो पूल से नेपाल की तरफ ही जा रहा था. नदी से निकालने के बाद सरल ने महिला को एपीएफ की मदद से नेपाल के शिवगढ़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया , यहां उसका इलाज जारी है.
नेपाल के सोमानी गांव की रहने वाली है महिला
घटना के संबंध में नेपाल एपीएफ के जवान सूरज चौधरी और साबिर अली ने बताया कि महिला की पहचान प्रतापपुर गांव पालिका के सोमानी गांव निवासी श्रवण राम की पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है. फिलहाल उसकी स्थिति बेहतर है और वो होश में भी आ चुकी है. बेहतर जानकारी के लिए उसकी मानसिक स्थिति और पारिवारिक विवादों की जांच की जा रही है.
Location :
Bettiah,Pashchim Champaran,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 14:22 IST