Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 17:28 IST
मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र से सामने आया है. जहां शादी के तैयारियां जोर शोर से चल रही थीं लेकिन लड़की ने अचानक ऐसा खेला कर दिया की घर वाले जानकर हैरान हो गए.
5 सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
हाइलाइट्स
- सगाई से एक दिन पहले युवती प्रेमी संग भागी.
- युवती ने प्रेमी संग शादी कर वीडियो वायरल किया.
- 5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग.
जमुई. घर वालों ने अपनी बेटी की शादी तय की, लड़का देखा बातचीत हुई. फिर यह तय हुआ कि माघ मास की पूर्णिमा के दिन लड़का और लड़की की सगाई कर दी जाएगी. सगाई की सारी तैयारी कर ली गई. नए कपड़े खरीद लिए गए, पंडित बुला लिया गया, होटल बुक कर लिया गया और सब लोग अपने घर की बेटी की सगाई की तैयारी में लगे थे. लेकिन सगाई से ठीक 1 दिन पहले जब घर वाले लड़की को बुलाने उसके कमरे में पहुंचे, तब उन्होंने वहां जो देखा है उनके आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ. लड़की अपने कमरे में ही नहीं थी. उसकी काफी खोजबीन शुरू हो गई, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. मामला जमुई जिले से सामने आया है. जहां एक लड़की अपनी सगाई से ठीक 1 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भाग निकली.
मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र से सामने आया है. जहां लक्ष्मीपुर के दिग्घी गांव में रहने वाली एक युवती अपनी सगाई से ठीक एक दिन पहले घर से भाग निकली और अपने प्रेमी के साथ जाकर शादी रचा ली. दरअसल, लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी की रहने वाली शांति कुमारी की सगाई होने वाली थी. बुधवार को उसकी सगाई होनी थी. परिवार के लोग इस तैयारी में लगे थे. लेकिन उसे एक दिन पहले मंगलवार शाम को वह अपने घर से भाग निकली. युवती ने ना सिर्फ अपने प्रेमी के साथ शादी रचाई बल्कि इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुंची लड़की, देखते ही दिल दे बैठे अफसर साहब, फिर यू मुकम्मल हुआ प्यार
5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
दिग्घी गांव की रहने वाली शांति कुमारी और लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर गांव के रहने वाले निकेत कुमार का प्रेम प्रसंग पिछले 5 साल से चल रहा था. इसी बीच शांति के पिता दयानंद वर्णवाल ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. मंगलवार को शांति अपने प्रेमी निकेत के साथ घर से भाग गई. दोनों ने मंदिर में पंडित की मौजूदगी में विवाह कर लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया से तेजी से वायरल हो रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही है. लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अभी तक मामले की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद गांव में इसकी चर्चा हो रही है.
Location :
Jamui,Jamui,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 17:28 IST