Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 12, 2025, 17:26 IST
GMN College Ambala: अंबाला छावनी के जीएमएन कॉलेज में आयोजित जॉब प्लेसमेंट ड्राइव एक महत्वपूर्ण आयोजन था, जिसका उद्देश्य युवाओं को करियर के अवसर प्रदान करना था. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त के मार्गदर्शन मे...और पढ़ें
अंबाला के जीएमएन कॉलेज में हुआ जॉब प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, शिक्षा से रोजगार त
हाइलाइट्स
- अंबाला के जीएमएन कॉलेज में जॉब प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित.
- 900 विद्यार्थियों ने ड्राइव में भाग लिया.
- 7 कंपनियों ने इंटरव्यू लेकर भविष्य के बारे में जागरूक किया.
Job Placement: आज के युग में हर एक युवा का यह सपना होता है कि उन्हें एक अच्छी नौकरी मिल जाए, जिससे वह अपनी जिंदगी आराम से बिता सकें.वहीं इसको ध्यान में रखते हुए अंबाला छावनी के जीएमएन कॉलेज में आज बड़े पैमाने पर पूल कैंपस ड्राइव का सफल आयोजन किया गया.बात दें कि इस ड्राइव का आयोजन कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के दिशा निर्देश में किया गया.
इस ड्राइव में अलग अलग राज्यों के 900 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. वहीं इस ड्राइव में कुल 7 कंपनियां शामिल थी, जिसमें इंडो वेस्ट स्किल डेवलपमेंट हब ,एक्सीलेंस टेक्नोलॉजी जैसी कंपनी के मैनेजर व एच आर ने बच्चों का इंटरव्यू लिया और उन्हें भविष्य में किस प्रकार वह अपना भविष्य उज्वल कर सकते है,इस बारे में जागरूप किया.वहीं जीएमएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि बड़े पैमाने पर आयोजित की गई यह पूल कैंपस ड्राइव शिक्षित युवावर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
उन्होंने कहा कि आज इस प्रतिस्पर्धा से भरे हुए युग में अच्छी नौकरी पाना सभी युवाओं का एक सपना रहता है.इस प्रकार की पूल कैंपस ड्राइव से छात्रों को अपनी योग्यता और काबिलियत के आधार पर नौकरी के अवसर मिलते हैं, और साथ ही छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आशाजनक करियर के अवसर भी मिलते हैं.उन्होंने कहा कि गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज इस प्रकार की ड्राइव के माध्यम से अंबाला एवं आस पास के युवा वर्ग को नौकरी प्राप्त करने के अवसर प्रदान करता रहा है,और आगे भी करता रहेगा.वहीं लोकल 18 को गौरव ने बताया कि आज वह अंबाला छावनी के जीएमएन कॉलेज में आए हैं और कॉलेज के द्वारा जॉब प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है, जिसमें वह भी इंटरव्यू देने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज के द्वारा यह एक अच्छी पहल की गई है जिसमें बच्चों को आसानी से एक अच्छी जॉब मिल सकती है. इस जॉब प्लेसमेंट ड्राइव में मुझे भी अपने बारे में पता लग पाया है कि किस प्रकार की जब मेरे लिए बेहतर है और मुझे अपने अंदर क्या कुछ सुधार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां बच्चों को एक अच्छी नौकरी मिल जाती है, तो वही उनके सपने साकार हो जाते हैं.
First Published :
February 12, 2025, 17:26 IST