Last Updated:February 12, 2025, 17:27 IST
PM Modi successful France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फ्रांस के दौरे पर कई द्विपक्षीय समझौते किए हैं. डिफेंस के साथ ही अन्य बातें शामिल हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने हजारों भारतीयों को बड़ा तोहफा दिया है.
![PM मोदी ने मार्सिले में किया ऐसा काम, पूजा-प्रीति खुशी से पागल, मुराद हुई पूरी PM मोदी ने मार्सिले में किया ऐसा काम, पूजा-प्रीति खुशी से पागल, मुराद हुई पूरी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/PM-Modi-3-2025-02-ee609f191e62295aefd2f77b5477fd98.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के मार्सिले में वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया है. फ्रेंच प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों भी उनके साथ थे. इससे वहां रहने वाले भारतीय काफी खुश हैं.
हाइलाइट्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस में रहने वाले भारतीयों को तोहफा
- PM मोदी ने फ्रांस के मार्सिले में इंडियन कॉन्सुलेट का किया उद्घाटन
- हजारों भारतीयों को होगा फायदा, वीजा-पासपोर्ट का काम होगा आसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की यात्रा के दौरान कई लैंडमार्क समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय रिश्ते और मजबूत हुए हैं. पीएम मोदी ने फ्रांस यात्रा के दौरान हजारों भारतीयों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले में इंडियन कॉन्सुलेट का उद्घाटन किया है. इससे मार्सिले और आसपास के इलाकों में रहने वाले हजारों भारतीयों को काफी फायदा होगा. अन्य काम के साथ ही वीजा से जुड़े काम अब यहीं हो सकेंगे. ऐसे में सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर राजधानी पेरिस स्थित भारतीय दूतावास जाने की जरूरत नहीं होगी. इससे न केवल पैसों की बचत होगी, बल्कि समय की बर्बादी भी नहीं होगी.
पीएम मोदी AI एक्शन समिट में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंचे थे. इस दौरान वह मार्सिले भी पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की खबर सुनकर वहां बड़ी तादाद में भारतीय हाथों में तिरंगा थामकर उनसे मिलने और उनका वेलकम करने पहुंचे. पीएम मोदी ने फ्रांस के मार्सिले में रहने भारतीयों को निराश नहीं किया और न केवल उनसे मुलाकात की, बल्कि उनसे बातचीत भी की. मार्सिले और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग इस बात से काफी खुश दिखे कि अब यहीं पर इंडियन कॉन्सुलेट होगा. मूल रूप से दिल्ली की रहने वालीं पूजा और वाराणसी निवासी प्रीति इससे काफी खुश दिखीं.
AI से चली जाएगी सबकी नौकरी? PM मोदी ने पेरिस से दुनिया को समझाया, बताई फायदे की बात
दिल्ली की पूजा चौधरी और वाराणसी की प्रीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने मार्सिले पहंची थीं.
भारतीय गदगद
दरअसल, मार्सिले और आसपास के इलाकों में रहने वाले भारतीय लंबे समय से यहां कॉन्सुलेट ओपन करने की मांग कर रहे थे. पीएम मोदी ने अब उनके मन की मुराद पूरी कर दी है. मूल रूप से दिल्ली की रहने वालीं पूजा चौधरी ने बताया कि वह एक्स-इन-प्रोविंस में रहती हैं और उन्हें वीजा के काम के लिए 700 से 800 किलोमीटर की दूरी तय कर पेरिस जाना पड़ता था. उन्होंने बताया कि अब मार्सिले में कॉन्सुलेट ओपन होने से उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब यहीं पर वीजा और अन्य जरूरी कामकाज हो सकेगा.
बनारस वाली प्रीति की खुशी का ठिकाना नहीं
मूल रूप से वाराणसी की रहने वालीं प्रीति भी अपने बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची हुईं थी. मार्सिले में कॉन्सुलेट खुलने से वह भी काफी प्रसन्न थीं. साथ ही उन्होंने बताया कि वह पीएम मोदी से मिलने के लिए काफी बेताब हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की राजधानी गांधीनगर निवासी एक महिला भी मार्सिले पहुंची हुई थीं. पीएम मोदी जब मार्सिले पहुंचे तो हाथों में तिरंगा थामे भारतीयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी उनके साथ थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 17:27 IST