Last Updated:February 12, 2025, 14:28 IST
पीड़ित भैयालाल का कहना है कि वह पिछले 15 दिन से लगातार थाने का चक्कर लगा रहा है. वह रोज सुबह 10 बजे थाने के बाहर पहुंच जाता है और शाम के 5 बजे तक बैठा रहता है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
![पड़वा लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा शख्स, देखते ही आई पुलिस, बोला- इसको दूध पिलाइए अब पड़वा लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा शख्स, देखते ही आई पुलिस, बोला- इसको दूध पिलाइए अब](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Mandi-SDM-Om-Kant-Thakur-7-2025-02-ad0110120c4b9c1b9b016b053b5b9219.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
छतरपुर में भैंसे के बच्चे को लेकर किसान पहुंचा एसपी ऑफिस.
छतरपुरः मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पिछले एक महीने से पुलिस द्वारा भैंस नहीं ढूंढने पर किसान उसके बच्चे को ले जाकर एसपी ऑफिस के बाहर बांध दिया. पीड़ित किसान का कहना है कि करीब एक महीने पहले उसकी भैंस चोरी हो गई. चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. लेकिन पुलिस अबतक चोरों का पता नहीं लगा पाई है. घटना के वक्त भैंस का बच्चा एक महीने का था और अब दो महीने का हो गया. उसकी भूख मिटाने के लिए हर रोज उसे 200 रुपये का दूध पिलाना पड़ रहा है.
इसी से परेशान होकर किसान बच्चे को एसपी ऑफिस में छोड़ने आया था. भैंस चोरी का पूरा मामला जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कर्री गांव का है. भैया लाल पटेल की भैंस करीब एक महीने पहले चोरी हो गई. भैंस ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद भी हो गए. पीड़ित भैयालाल का कहना है कि वह पिछले 15 दिन से लगातार थाने का चक्कर लगा रहा है. वह रोज सुबह 10 बजे थाने के बाहर पहुंच जाता है और शाम के 5 बजे तक बैठा रहता है.
चोरों की पहचान कराने और सीसीटीवी फुटेज सौंपने के बाद भी चोर नहीं पकड़े गए. पीड़ित ने बताया कि जब भैंस चोरी हुई तो भैंस का बच्चा एक महीने का था और अब दो महीने का हो गया है. अब उसका पेट भरने के लिए उसे रोज 200 रुपये का दूध खरीदना पड़ता है. लेकिन अब वो हिम्मत हार चुका है.
इन सब बातों से ही परेशान होकर भैंस मालिक बछड़े को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया और उसे वहीं बांध दिया. भैंस मालिक का कहना है कि हम महीनेभर से परेशान हैं. पुलिस अबतक चोरों को पकड़ नहीं पाई है, जबकि हम उन्हें पहले से सीसीटीवी फुटेज एवं चोरों की पहतान और पता बता चुके हैं. इसलिए पुलिस जब हमारी भैंस और चोरों को ढूंढ नहीं पाई तो अब इस बछड़े को यहीं छोड़कर जाएंगे. ताकि इसे भी पुलिस ही पाल ले.
First Published :
February 12, 2025, 14:28 IST
पड़वा लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा शख्स, देखते ही आई पुलिस, बोला- इसको दूध पिलाइए अब