Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 17:35 IST
यूपी में किसानों को तिरपाल पर अनुदान दिया जा रहा है, जिससे उनकी फसल सुरक्षा अब और भी आसान हो सकेगी. गेहूं और दलहन की फसलों को बारिश से बचाने और कटाई के समय अनाज को खेत में बिखरने से रोकने के लिए तिरपाल का इस्ते...और पढ़ें
किसानों को अनुदान पर मिल रहा तिरपाल.
हाइलाइट्स
- यूपी में किसानों को तिरपाल पर अनुदान दिया जा रहा है.
- तिरपाल से फसल सुरक्षा अब और भी आसान होगी.
- तिरपाल पर 1,350 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.
मुरादाबाद: खेती और फसलों की देखभाल को आसान बनाने के लिए किसानों को कृषि यंत्रों की जरूरत होती है, लेकिन अक्सर इन यंत्रों को खरीदना किसानों के लिए मुश्किल हो जाता है. अब किसानों को कृषि यंत्रों की खरीदारी के लिए अनुदान दिया जा रहा है, जिससे वे अपनी जरूरत के यंत्र आसानी से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही, गेहूं और दलहन की फसल को बारिश से बचाने और गेहूं निकालते समय अनाज को खेत में बिखरने से रोकने के लिए तिरपाल की भी जरूरत होती है. लेकिन जब किसान तिरपाल खरीदने के लिए बाजार जाते हैं, तो दुकानदार उन्हें महंगी कीमत बताते हैं, जिससे कुछ किसान तिरपाल नहीं खरीद पाते अब ऐसे किसानों के लिए तिरपाल अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
लोदीपुर में है शॉप
लोदीपुर स्थित बिश्नोई एग्रीकल्चर स्टोर के मालिक जबर सिंह बिश्नोई ने बताया कि उनकी दुकान पर प्रसिद्ध बीके कंपनी का तिरपाल उपलब्ध है. यह तिरपाल विभिन्न साइज में किसानों को मुहैया कराया जा रहा है. जिसमें सात बाई सात मीटर का साइज भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 27,100 रुपये है. इसके साथ ही, कृषि विभाग की तरफ से इस तिरपाल पर 1,350 रुपये की सब्सिडी भी दी जा रही है, जिससे किसान इसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं. यह तिरपाल मजबूत है, अच्छी कंपनी का है और लंबे समय तक चलता है, ताकि किसान अपनी फसलों की सुरक्षा कर सकें.
इन कामों में इस्तेमाल होता है तिरपाल
किसान तिरपाल का इस्तेमाल कटाई के दौरान, गेहूं निकालते समय, धान की झड़ाई और सरसों की झड़ाई में करते हैं. यह तिरपाल अनुदान पर किसानों को इसलिए दिया जा रहा है, ताकि वे महंगे तिरपाल खरीदने के बजाय कम कीमत में बेस्ट क्वालिटी का तिरपाल ले सकें. इस पहल से किसानों को मुनाफा होगा और वे अच्छी क्वालिटी वाले तिरपाल का उपयोग करके अपनी फसलों को सुरक्षित रख पाएंगे.
Location :
Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 17:35 IST