![Screen Grab](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
भारत में कई सारे काम तो लोग जुगाड़ से ही कर लेते हैं। जब लोगों के पास साधन नहीं होता है तो उनका दिमाग जुगाड़ के लिए दौड़ता है और फिर वो ऐसा जुगाड़ खोज निकालते हैं कि उन्हें देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाए। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको बताने की जरूरत ही नहीं है कि लोग कैसे-कैसे जुगाड़ करते हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ जुगाड़ का वायरल होता रहता है। सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर जुगाड़ के अलग-अलग वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। अभी भी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो जुगाड़ का ही है। आइए फिर आपको इस नए जुगाड़ के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी को पता ही है भारत में क्रिकेट को लोग कितना पसंद करते हैं। अब सोचिए कि अगर आपके पास केबल या डिश न हो और मैच देखना तो फिर लोग एक साथ बैठकर इसका आनंद कैसे उठा सकते हैं। ऐसी स्थिति में लोगों का जुगाड़ू दिमाग काम आता है। कुछ लड़कों के ग्रुप ने ऐसे समय में गजब का दिमाग लगाया। उन्होंने फोन में मैच लगाया और उसके सामने CCTV कैमरे को रख दिया है। उस कैमरे का कनेक्शन एक टीवी में था जिसमें वो लाइव रिकॉर्डिंग देखते हुए मैच का आनंद उठाने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर raghu_ke_memes नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'डिजनी+हॉटस्टार से 99 मिस्ड कॉल।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख 40 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- स्क्रीन कास्टिंग फीचर यूज कर लेते। दूसरे यूजर ने लिखा- सारा का सार स्क्रीन कास्ट समाज डरा हुआ है। तीसरे यूजर ने लिखा- हमारे यहां ऐसा ही होता है। चौथे यूजर ने लिखा- ये जुगाड़ भारत के बाहर नहीं जाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- कैमरे का असली इस्तेमाल।
ये भी पढ़ें-
ऊपर वाले ने गलत आदमी को अमीर बना दिया! ऑडी का इस्तेमाल देख आप भी हो जाएंगे हैरान
किसने किया होगा इस अनोखे नल का आविष्कार? पहली बार इस्तेमाल करने में आप भी खा जाएंगे धोखा