![Indias got Latent Samay Raina is in America mumbai police said samay raina will have to appear withi](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
इंडियाज गॉट लेटेंट केस में रोजाना नई जानकारियां सामने आ रही हैं। शो के होस्ट और कई जजों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है। मुंबई में इस केस को लेकर दो अलग-अलग मामले चल रहे हैं। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ खार पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है और लोगों के बयान ले रही है। बयान लेने के बाद अगर उन्हें लगा कि केस दर्ज होना चाहिए तो वह एफआईआर दर्ज करेंगे। इस बीच इंडियाज गॉट लेटेंट के होस्ट समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए समय की मांग की थी। समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस को बताया था कि फिलहाल समय अमेरिका के टूर पर हैं और वह 17 मार्च को मुंबई लौटेंगे।
रणवीर अल्लाहाबादिया दर्ज करा सकते हैं बयान
मुंबई पुलिस ने समय रैना की टीम की साफ कह दिया है कि पुलिस की जांच इतने दिनों तक नहीं रुक सकती है। इसलिए समय को जांच शुरू होने के दिन से लेकर 14 दिनों के भीतर पुलिस के सामने आना ही होगा। खार पुलिस ने इस मामले में अबतक 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसमें आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और बलराज घई समेत तीन टेक्निकल लोग शामिल हैं। बता दें कि बलराज घई उस स्टूडियो के मालिक हैं, जहां इस शो का आयोजन किया गया था। रणवीर अल्लाहाबादिया की टीम ने इस मामले में पुलिस को बताया कि रणवीर आज अपना बयान दर्ज कराने आ सकते हैं।
आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा ने क्या कहा
मुंबई पुलिस ने अबतक इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का कोई फैसला नहीं लिया है। पुलिस का कहना है कि वह शो से जुड़े हुए लोगों का बयान दर्ज करेगी, उसके बाद मामला दर्ज करने का फैसला लेगी। अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं रहता है। शो में जजों को और प्रतिभागियों को बता दिया जाता है कि आप खुलकर बात करें। इंडियाज गॉट लेटेंट में जजों को कोई भी पेमेंट नहीं दिया जाता। हालांकि जजों को इस कंटेंट को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आजादी रहती है। इस शो में बतौर दर्शक शामिल होने के लिए टिकट लेने पड़ते हैं। टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं, वही शो के विजेता को दिया जाता है।