Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 14:23 IST
kumbh Mela Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा अब मुंबई में फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा से पढ़ाई और एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. सोशल मीडिया पर क्लास का वीडियो वायरल हो रहा है।
मोनालिसा को पढ़ाते हुए सनोज मिश्रा.
हाइलाइट्स
- मोनालिसा को फिल्म "दी डायरी ऑफ मणिपुर" में साइन किया गया.
- डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा को पढ़ना-लिखना सिखा रहे हैं.
- मोनालिसा की ट्रेनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ में कजरारी आंखों और सादगी भरी मुस्कान से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा की इन दिनों मुंबई में क्लास चल रही है. फिल्म डायरेक्ट सनोज मिश्रा खुद टीचर बनकर मोनालिसा को क, ख, ग, सिखा रहे हैं. मोनालिसा की क्लास का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक बंद कमरे में मोनालिसा पट्टी पेन लेकर बैठी है, जिसपर अनाराम लिखे हैं. सनोज मिश्रा शब्दों को पढ़ना और लिखना सिखा रहे हैं. साथ में मोनालिसा की चचेरी बहन भी मौजूद है.
करीब 2:17 मिनट के इस वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि, मोनालिसा को अनाराम तक पढ़ना और लिखना नहीं आ रहे हैं. जिसपर सनोज मिश्रा एक-एक अक्षर को न सिर्फ बारीकी से समझा रहे हैं, बल्कि उनका मतलब भी बता रहे हैं. वीडियो में सनोज मिश्रा मोनालिसा से यह भी पूछते हुए नजर आ रहे है कि, जब उन्हें पढ़ना, लिखना नहीं आता तो वह इंस्ट्राग्राम कैसे चला लेती हैं. पोस्ट पर टैक्स कैसे लिख लेती हैं. इसपर मोनालिसा ने कहा कि वह सिर्फ फोटो डालती हैं कोई टेस्ट नहीं लिखती हैं. मोनालिसा को मात्राओं का भी ज्ञान दिया जा रहा है. वीडियो में वह अ आ, इ ई, उ ऊ, ऐ आई, बोलते हुए दिखाई दे रही हैं.
इसलिए वायरल हो गई थी मोनालिसा
बता दें कि, 16 साल की मोनालिसा भोसले मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी महेश्वर की रहने वाली है. वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष एवं मोतियों की मालाएं बेचने गई थी. जहां उसकी नीली भूरी (कजरारी) आंखों की वजह से रातों रात वायरल हो गई थी. इसी बीच उन्हें फिल्म डायरेक्ट सनोज मिश्रा द्वारा फिल्म का ऑफर भी आया. हालांकि, वह प्रयागराज में लोगों की भीड़ से परेशान होकर महाकुंभ छोड़कर अपने घर लौट आई थी.
मुंबई में ट्रेनिंग ले रही मोनालिसा
जिसके बाद सनोज मिश्रा अपनी टीम के साथ मोनालिसा और परिजनों से मिलने महेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने मोनालिसा को अपनी अपकमिंग फिल्म “दी डायरी ऑफ मणिपुर” में बतौर हीरोइन साइन किया है. इस फिल्म में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर (प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खैर) की बेटी का रोल निभाएंगी. फिलहाल मोनालिसा को फिल्म यूनिट मुंबई लेकर गई हैं, जहां उसकी ट्रेनिंग चल रही है. यह ट्रेनिंग करीब 3 महीने चाहेगी.
Location :
Khargone,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 14:23 IST
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा की ट्रेनिंग शुरू, वीडियो देखकर चहक उठेंगे आप!