![JIPMAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
JIPMAT 2025 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। जो इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 10 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, जोकि इसके लिए लास्ट डेट है। परीक्षा शुल्क की अंतिम तारीख 11 मार्च 2025 है।
JIPMAT 2025 के आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो को लिए 13 मार्च को खोला जाएगा। वहीं, आवेदन में सुधार करने की आखिरी तारीख 15 मार्च है। परीक्षा 26 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
JIPMAT 2025 के लिए कैसे करें अप्लाई
कैंडिडेट्स नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार JIPMAT 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें।
- खुद को रजिस्टर करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म का पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें और एक प्रिंटआउट ले लें।
JIPMAT 2025 के लिए आवेदन शुल्क?
इसके लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2000 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस/ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। भारत से बाहर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 10000 रुपये का भुगतान करना होगा। नेट-बैंकिंग/डेबिट कार्ड (मास्टर/वीजा कार्ड को छोड़कर)/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें और भुगतान किए गए शुल्क का प्रमाण अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए देवेंद्र फडणवीस सख्त, एग्जाम सेंटर्स और शिक्षकों को लेकर कही ये बात