Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 14:32 IST
Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बीना स्टेशन पहुंचे लेकिन स्पेशल ट्रेन के शॉर्ट टर्मिनेट होने से निराशा हो गए. हालांकि, यात्री अब जुगाड़ लगाकर पहु...और पढ़ें
सागर बीना रेलवे स्टेशन पर उमड़े श्रद्धालु.
हाइलाइट्स
- बीना स्टेशन पर महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी भीड़
- स्पेशल ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट होने से यात्री निराश
- श्रद्धालु अन्य ट्रेनों से प्रयागराज पहुंचने का जुगाड़ लगा रहे
सागर: माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश से लाखों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. हर तरफ ट्रैफिक जाम की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में सागर के बीना रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्री प्रयागराज जाने के लिए पहुंचे. यहां पर इतनी भीड़ हो गई कि चाहे ट्रेन हो या प्लेटफॉर्म हर जगह श्रद्धालुओं के सिर ही दिख रहे थे. रेलवे द्वारा बीना से प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, लेकिन भीड़ इतनी है कि इनमें कोच कम पड़ गए.
ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट की गईं
सागर का बीना रेलवे स्टेशन बुंदेलखंड का सबसे बड़ा जंक्शन है. लेकिन, इस समय जंक्शन पर इतनी भीड़ प्रयागराज जाने के लिए उमड़ी कि पैर रखने की भी जगह नहीं बची. यहां से जो ट्रेन गुजर रही हैं, उनके कोच के लोग गेट ही नहीं खोल रहे हैं. जिससे स्टेशन के लोग स्टेशन पर ही रह जाते हैं. डिब्बे खचाखच भरे हुए हैं. ऐसे में सैकड़ों श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लग रही है. वहीं जो स्पेशल ट्रेन बीना से प्रयागराज छिवकी के लिए जानी थी, उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है, जो अब ललितपुर से प्रयागराज तक जा रही हैं. इसके अलावा अंबेडकर प्रयागराज ट्रेन को खजुराहो से शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
महाकुंभ में पहुंचने का जुगाड़
प्रयागराज स्पेशल ट्रेन से महाकुंभ में स्नान करने जाने के लिए श्रद्धालु बड़े ही उत्साह से स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन जब उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट होने की खबर मिली तो वह निराश हो गए. हालांकि, अभी रानी कमलापति ट्रेन प्रयागराज के लिए यहीं से होकर गुजरेगी, जिससे श्रद्धालुओं को महाकुंभ में शामिल होने की उम्मीद है. अभी भी हजारों श्रद्धालु स्टेशन पर जमा हैं. जो कुछ सीधी ट्रेन से और कुछ वह होकर जाने वाली ट्रेन से कुंभ में पहुंचने का जुगाड़ लगाए हुए हैं.
खजुराहो तक जाएगी ये ट्रेन
– 12 फरवरी 2025 को डॉ. अंबेडकर नगर से चलने करने वाली ट्रेन संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर- प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन तक जाएगी.
-12 एवं 13 फरवरी, 2025 को प्रयागराज जंक्शन से चलने करने वाली ट्रेन संख्या 14116 प्रयागराज -डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 14:32 IST
महाकुंभ जाने को बीना स्टेशन पर उमड़े यात्री, ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट, अब ये जुगाड़