Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 12, 2025, 14:32 IST
Jammu Kashmir IED Blast: हजारीबाग निवासी कैप्टन कमरजीत सिंह बक्शी जम्मू-कश्मीर में आईईडी धमाके में शहीद हो गए. उनकी शादी 5 अप्रैल को होनी थी. कैप्टन कमरजीत सिंह बक्शी के घर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
![IED ब्लास्ट में कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी शहीद, 5 अप्रैल को होने वाली थी शादी IED ब्लास्ट में कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी शहीद, 5 अप्रैल को होने वाली थी शादी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Captain-Karamjit-Singh-Bakshi-2-2025-02-b56ae6c85ebb1553e8c531c9cb7c05ec.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हजारीबाग निवासी कैप्टन कमरजीत सिंह बक्शी देश की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए.
हाइलाइट्स
- कैप्टन कमरजीत सिंह बक्शी देश की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए.
- कमरजीत सिंह अजिनदर सिंह बक्शी और नीलू बक्शी के इकलौते पुत्र थे.
- कैप्टन कमरजीत सिंह बक्शी के घर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
सुशांत सोनी/हजारीबाग. हजारीबाग निवासी कैप्टन कमरजीत सिंह बक्शी देश की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए. हजारीबाग के लोगों को जैसे ही इस बात की खबर मिली उनके घर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू होगा. लोग शहीद के परिजनों साथ खड़े होकर उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं. कैप्टन कमरजीत सिंह बक्शी के शहीद होने की खबर आते ही उनके हजारीबाग वाले घर का इलाका भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. परिवार को इस बात का फर्क है कि उनका बेटा देश के लिए बलिदान हो गया.
बता दें, जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास मंगलवार को हुए आईईडी धमाके में सेना के एक कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए. वहीं एक जवान घायल है. शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत हजारीबाग के जुलू पार्क के रहनेवाले थे. वे अजिनदर सिंह बक्शी और नीलू बक्शी के इकलौते पुत्र थे.
5 अप्रैल को होने वाली थी शादी
सैन्य अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों के द्वारा बिछाई गई आईईडी में ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आकर वे घायल हो गए. घायल होने के बाद सेना के द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई.उनके शहीद होने की सूचना पर हजारीबाग में शोक की लहर है. जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एलओसी पर पोस्टेड सरदार करमजीत सिंह बक्शी की आगामी 5 अप्रैल को शादी होने वाली थी. इसकी तैयारी के लिए वह 10 दिन पहले ही हजारीबाग में थे.
29 मार्च को होनी थी शादी से जुड़ी रस्में
शादी तय होने के बाद वे ड्यूटी पर कश्मीर चले गए थे. परिजनों के अनुसार, हजारीबाग में 29 मार्च को शादी से जुड़ी रस्में निभाई जानी थीं. इसके बाद जम्मू में ही 5 को शादी तय थी. बुधवार को दोपहर बाद हजारीबाग के भारत माता चौक पर पहुंचने की उम्मीद है. उनके पारिवारिक मित्र देवेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि पुनीत शुरू से सेना में जाने को उतावले रहते थे.
Location :
Hazaribag,Hazaribagh,Jharkhand
First Published :
February 12, 2025, 14:32 IST