Last Updated:February 12, 2025, 06:24 IST
Rajasthan Weather: कल राजस्थान के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई. वहीं आज तापमान में फिर से बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, आगामी दिनों में प्रदेश के तापमान मे...और पढ़ें
12 फरवरी को पश्चिमी जिलों में तापमान बढ़ने के आसार
हाइलाइट्स
- राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
- दिन में तेज धूप, सुबह-शाम हल्की सर्दी रहेगी.
- बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 33.6 डिग्री दर्ज.
जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. मंगलवार को अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा और दिन में तेज धूप खिली रही. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुईं. वहीं, रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. आज, 12 फरवरी को पश्चिमी जिलों में तापमान बढ़ने के आसार हैं, लेकिन रात के पारे में हल्की गिरावट संभावित है. वहीं 13 फरवरी (गुरुवार) को तापमान में और इजाफा होगा, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होगी, जबकि दिन में तेज धूप बनी रहेगी.
बाड़मेर में तापमान 33.6 डिग्री किया गया दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा तथा पश्चिम राजस्थान के बीकानेर में एक दो स्थानों पर बूंदा बांदी दर्ज की गई. वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान फ़तेहपुर में 07.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 38 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 30.6 डिग्री, जयपुर में 30.6 डिग्री, सीकर में 28.5 डिग्री, कोटा में 29.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.6 डिग्री, बाड़मेर में 33.0 डिग्री, जैसलमेर में 29.5 डिग्री, जोधपुर में 30.4 डिग्री, बीकानेर में 31.2 डिग्री, चूरू में 32.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 25.7 डिग्री और माउंट आबू में 21.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को जयपुर में 13.2 डिग्री, सीकर में 8.0 डिग्री, कोटा में 13.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.9 डिग्री, बाड़मेर में 14.2 डिग्री, जैसलमेर में 14.2 डिग्री, जोधपुर में 11.8 डिग्री, बीकानेर में 13.2 डिग्री, चूरू में 10.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 10.8 डिग्री और माउंट आबू में 5.8 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, आगामी दिनों में प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. दिन में तेज धूप रहेगी, लेकिन सुबह-शाम हल्की सर्दी का एहसास होगा. आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 06:24 IST