Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 09:26 IST
Mahakumbh Maghi Purnima Traffic Update: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ मेला में श्रद्धालु संगम में पवित्र डूबकी लगा रहे हैं. ऐसें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 300 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया ग...और पढ़ें
![महाकुंभ में लोगों के लिए चलाई गई 300 स्पेशल ट्रेनें, पवित्र स्नान जारी महाकुंभ में लोगों के लिए चलाई गई 300 स्पेशल ट्रेनें, पवित्र स्नान जारी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4971733_cropped_12022025_081825_img20250212wa0010_watermar_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
माघी की पूर्णिमा में स्नान करते श्रद्धालु
हाइलाइट्स
- प्रयागराज महाकुंभ में 300 स्पेशल ट्रेनों का संचालन.
- प्रयागराज के 8 प्रमुख स्टेशनों पर विशेष यात्री व्यवस्था.
- संगम के पास भीड़ के कारण प्रयागराज संगम स्टेशन बंद.
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का स्नान जारी है. ऐसे में यहां आए हुए श्रद्धालुओं के लिए रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है. साथ ही प्रयागराज के 8 प्रमुख स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से स्टेशन पर पहुंचने और बाहर निकालने के लिए खास प्लान बनाया गया है. जहां सभी स्टेशनों पर एक ओर से एंट्री तो दूसरी ओर से प्रवेश हो रहा है.
यहां से प्रवेश के बाद ऐसे पहुंचे संगम
प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 की ओर से सभी श्रद्धालुओं को स्टेशन के अंदर किया जा रहा है. वहीं, ज्यादा भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को यहां बनाए गए आराम स्थल पर ठहराया जा रहा है. इसके अलावा एग्जिट की व्यवस्था प्लेटफार्म नंबर 10 की ओर से की गई है. यहां से श्रद्धालुओं को सीधे सिविल लाइन की से निकाला जा रहा है.
जानें प्रयागर जंक्शन की स्थिति
वहीं, प्रयाग जंक्शन पर भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई है. यहां बैंक रोड की तरफ से प्रयाग जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 की तरफ से श्रद्धालुओं की एंट्री कराई जा रही है. वहीं, आने वाली ट्रेन से श्रद्धालुओं को छोटा बागड़ा की तरफ से सीधे महाकुंभ मेले में भेजा जा रहा है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते संगम के सबसे करीब प्रमुख स्टेशन प्रयागराज संगम को अगले 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
जानें झूंसी, नैनी और रामबाग रेलवे स्टेशन का हॉल
ऐसे ही नैनी जंक्शन, झूंसी जंक्शन और रामबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 की ओर से एंट्री कराया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर से यात्रियों को बाहर महाकुंभ की तरफ किया जा रहा है. बता दें कि रेलवे द्वारा लगभग 300 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है. जहां रेलवे श्रद्धालुओं को उनके जनपद और स्टेशनों पर छोड़ रहा है.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 09:26 IST
महाकुंभ में लोगों के लिए चलाई गई 300 स्पेशल ट्रेनें, पवित्र स्नान जारी