Last Updated:February 12, 2025, 12:46 IST
Love Story: कमल हासन ने लोकसभा चुनावों में स्तालिन की डीएमके का प्रचार किया था, अब डीएमके ने उन्हें राज्यसभा में जाने का ऑफर दिया है. देखना होगा कि ऐसा होगा या नहीं. हालांकि उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है.
![क्यों कमल हासन ने कीं दो शादियां, जिंदगी में कई अफेयर क्यों कमल हासन ने कीं दो शादियां, जिंदगी में कई अफेयर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/kamal-2025-02-44205ff00fdfb18ff8c07a573827750a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कमल हासन 70 साल के हो चुके हैं. उन्होंने 07 साल पहले राजनीतिक पार्टी मक्कल नीधि मैयम बनाई. हालांकि ये पार्टी तमिलनाडु में कोई राजनीतिक ताकत नहीं बन पाई. लोकसभा चुनावों में कमल हासन ने स्तालिन के अनुरोध पर डीएमके के लिए चुनाव प्रचार किया था. अब डीएमके ने उन्हें तोहफे के तौर पर राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया है. कमल हासन महान एक्टर हैं, सामाजिक मुद्दों पर वह मुखर रहते हैं. काम करते रहे हैं. हालांकि उनकी लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प है.
कमल हासन की जिंदगी में दो शादियों के अलावा कई अफसाने भी हैं. उनकी प्रेमिकाओं और दो पत्नियों के बीच जितने भी विरोधाभास और टकराव रहे हों. कम से कम एक बात पर वो सभी एकमत थीं. वो सभी जानती थीं कि कमल हासन के साथ उनका साथ लंबा नहीं चलने वाला. उनके सभी रिश्ते कड़वाहट के बीच टूटे, लेकिन उनकी संगनी और पत्नी रहीं सभी स्त्रियां आज भी उनकी काबिलियत की कायल हैं.
फरवरी में जब कमल हासन ने नई पार्टी बनाते हुए सियासत में कूदने का बिगुल बजाया तो दक्षिण भारत में एक बात मजाक में कही जाने लगी कि कम से कम एक मामले में कमल हासन तमिलनाडु के सियासी दिग्गजों को पहले ही पछाड़ चुके हैं और वो हैं स्त्रियां, जो प्रचुर मात्रा में कमल के जीवन में रहीं …उसके सामने कोई नहीं ठहरता.
कमल 1970 के दशक में दक्षिण भारतीय सिनेमा में आए. धीरे धीरे वो बड़े स्टार बन गए. हालांकि उनके मुकाबले रजनीकांत एक बड़ा नाम थे, लेकिन दोनों ने अपनी अलग अलग लकीरें खींचीं. दोनों ने दक्षिण में अपना एक बड़ा फैन बेस बनाया. दोनों के दक्षिण भारत के हर जिले में फैंस संगठन हैं.
पहला प्यार हुआ बड़ी उम्र की श्रीविद्या से
अर्से तक तो लोगों को ये गलतफहमी रही है कि कमल हिन्दू नहीं, बल्कि मुस्लिम हैं. बाद में उन्होंने खुद ही स्पष्ट किया कि उनके माता पिता अयंगर ब्राह्मण थे. उनका ये नाम पिता के एक मुस्लिम दोस्त को सम्मान देने के नाते रखा गया. कमल का सिने करियर 1970 के दशक में शुरू हुआ, तब वह युवा थे.
शुरुआती फिल्मों में उन्होंने दक्षिण भारत की जानी मानी एक्ट्रैस श्रीविद्या के साथ काम किया. दोनों इतने करीब आ गए कि उन्हें लेकर गॉसिप बनने लगे. कहा जाता है कि उनमें प्यार हो गया था. हालांकि ये प्यार इसलिए ज्यादा लंबा नहीं टिका, क्योंकि कमल का दिल उन्हीं दिनों भरतनाट्यम की एक खूबसूरत और बेहद प्रतिभाशाली डांसर वाणी गणपति पर आ गया.
श्रीविद्या के साथ कमल हासन (स्क्रीन ग्रैब)
हालांकि न तो कमल कभी श्रीविद्या को भूल पाए और न श्रीविद्या ही कमल को… बाद में जब 2006 में कैंसर से ग्रस्त श्रीविद्या मृत्युशय्या पर थीं तब कमल उन्हें देखने अस्पताल गए. दोनों के प्यार पर वर्ष 2008 में तमिल में रंजीत के नाम से फिल्म बनी. श्रीविद्या का जीवन बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहा. उन्होंने कमल हासन से अफेयर के कई सालों बाद एक फिल्म निर्देशक से शादी की लेकिन तलाक पर जाकर खत्म हुई.
तब वाणी पर मोहित हो गए वो
वहीं कमल ने जब वाणी को देखा तो उन पर मोहित हो गए. वाणी भरतनाट्यम में इतनी सिद्धहस्त थीं कि कई देशों का टूर कर चुकी थीं. उनका डांस देखकर लोग वाह वाह कर उठते थे. फिर जब कमल और वाणी एक दूसरे की जिंदगी बन गए तो वाणी ने उन्हें सबसे पहले शादी करने को कहा. कमल ने मना कर दिया.
उनका कहना था कि न तो वो ईश्वर को मानते हैं और न ही रुढ़िवादी परंपराओं को, लिहाजा वो शादी की संस्था में यकीन नहीं रखते. वो चाहते हैं कि दोनों का संबंध लिवइन रिलेशन वाला रहे. वाणी ने कहा ये नहीं हो सकता. आखिरकार कमल को उनसे शादी करनी ही पड़ी, लेकिन कुछ ही साल बाद ये रिश्ता दरकने लगा. कमल 70 के दशक के आखिर तक बड़े स्टार बन चुके थे. जब उन्होंने बॉलीवुड में हिट फिल्म सागर की, तभी सारिका के संपर्क में आए.
सारिका से रोमांस हुआ, फिर लिवइन, फिर शादी
सारिका उस दौर में सफल अभिनेत्री थीं, उन्होंने उस दौर के लिए अपना करियर छोड़ दिया, जिसे वह डूबकर प्यार करने लगी थीं. वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे सफल चाइल्ड आर्टिस्ट थीं. लेकिन उनका वो समय घर पर अच्छा नहीं था. पिता से अलग हुईं मां केवल पैसों के लिए उनसे काम कराती थीं. मां का बर्ताव उनसे बहुत खराब था. जब एक बार उन्होंने काम के बदले मिले 1500 रुपयों से किताबें खरीदीं तो मां ने बुरी तरह मारा.
आखिरकार मां की प्रताड़नाओं से तंग आकर उन्होंने घर छोड़ दिया. मुंबई में उनके पैसों से पांच अपार्टमेंट खरीदे गए थे. बाद में उन्हें पता चला कि इनमें से कोई भी उनके नाम पर नहीं हैं. खैर उन्होंने खुद को अपने पैरों पर खड़ा किया. इसी समय जब कमल जिंदगी में आए तो बिना कुछ सोचे उन्होंने उनके साथ रहना शुरू कर दिया. उन्होंने फिल्में छोड़ दीं. चेन्नई शिफ्ट हो गईं.
लेकिन इस बीच कमल और वाणी के बीच तलाक का जो केस चला, वो कमल हासन को आर्थिक तौर पर खोखला कर गया. बाद में कई बार उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा भी कि जब उन्होंने वाणी को तलाक दिया तो हर्जाने में इतनी रकम देनी पड़ गई कि उनके पास कुछ नहीं बचा. हालांकि वाणी उनके इस बयान पर बहुत कुपित हुईं. आजकल वह बेंगलुरु में रहती हैं और एक डांस एकेडमी चलाती हैं.
सारिका ने जब कमल के साथ पार्टनर के तौर पर जिंदगी शुरू की तो देश में इस तरह के रिश्ते स्वीकार्य नहीं थे. लिहाजा वो जब कहीं जाते थे तो होटल में एक रूम इसलिए नहीं ठहर पाते थे कि पति पत्नी नहीं थे. ये स्थिति तब भी बनी रही, जब सारिका दो खूबसूरत बेटियों की मां बन गईं. अब शादी जरूरी हो गई. हालांकि कमल के साथ रहने के दौरान ही सारिका महसूस करने लगीं थीं कि ये रिश्ता लंबा नहीं चलने वाला. लेकिन ये उनके सोचने से कहीं अधिक लंबा चला.
1988 में दोनों ने शादी करके अपने रिश्ते पर आधिकारिक मुहर लगाई. फिर कुछ साल बाद वही शुरू हो गया, जिसका सारिका को डर था. कमल उन्हीं की एक सहेली के प्यार में पड़ गए. ये सहेली गौतमी थीं. शादीशुदा गौतमी.
सारिका की सहेली गौतमी से बनने लगे रिश्ते
गौतमी ने एक बिजनेसमैन से लव मैरिज की थी. लेकिन एक साल के अंदर ही दोनों अलग हुए औऱ तलाक हो गया. हां, इस रिश्ते से उन्हें एक बेटी जरूर हो गई. गौतमी अक्सर सारिका के साथ उसी घर में रहने लगीं. सारिका को अंदाज भी नहीं हुआ कि उनकी उस खास दोस्त के साथ पति की नजदीकियां बढ़ने लगी हैं. आखिरकार जब ये मामला उजागर हुआ तो सारिका बहुत अपसेट हो गईं.
एक बार तो उन्होंने चेन्नई में फ्लैट की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी. काफी चोट आई. तीन महीने अस्पताल में रहना पड़ा. हालांकि इसके बाद जब वह लौटीं तो ये तय कर चुकी थीं कि कमल की जिंदगी से निकल जाएंगी. वो जरूरी भी हो चुका था. क्योंकि गौतमी के साथ कमल का दबाछिपा रोमांस बहुत साफतौर पर व्यवहार में आ चुका था.
कमल हासन और सारिका की फाइल फोटो
उदास सारिका सबकुछ छोड़कर अपनी दोनों बेटियों के साथ मुंबई आ गईं. यहां उन्होंने फिर से करियर शुरू किया. 2004 में उनका कमल से तलाक हो गया. अब उनकी दोनों बेटियां श्रुति और अक्षरा जानी मानी एक्ट्रैस हैं.
22 साल छोटी सिमरन से भी चला रोमांस
हालांकि जिस समय कमल और गौतमी ने लिवइन का आशियाना बसाया, उसी समय उनकी जिंदगी में 22 साल छोटी सिमरन बग्गा भी आई. कमल एक साथ दो रिश्ते चला रहे थे. एक तरफ गौतमी और दूसरी ओर सिमरन. कमल के साथ सिमरन ने दो हिट फिल्में कीं.
सिमरन के साथ कमल हासन (फाइल फोटो)
जब सिमरन के साथ कमल का रोमांस जोरों पर था, तभी कुछ हुआ और सिमरन ने केवल उन्हें ही नहीं छोड़ा बल्कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर शादी कर ली. हालांकि शादी के कुछ सालों बाद वह फिर वापस लौटीं. लेकिन इससे गौतमी ने जरूर राहत की सांस ली. कास्ट्यूम डिजाइनर गौतमी उन्हीं सालों में कैंसर से भी गुजरीं. जब वह बीमार थीं तब कमल ने उनका बहुत साथ दिया. लेकिन गौतमी को कुछ सालों में लगने लगा कि उनका रिश्ता लंबा नहीं चलने वाला.
आखिरकार दस साल बाद खूबसूरत गौतमी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि अब हम और मिस्टर हसन अलग हो गए हैं. इससे लोगों को पता लगा कि इस रिश्ते का भी पटाक्षेप हो चुका है. हालांकि इससे पहले गौतमी और श्रुति की फिल्म शाबास नायडु के फिल्म सेट पर बुरी तरह झगड़ा हुआ. क्योंकि श्रुति को लगता था कि कास्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर गौतमी उनके लिए वो कपड़े तय कर रही हैं, जो उन्हें अच्छे नहीं लग रहे.
राम्या कृष्णन से भी जुड़ चुका नाम
अब कमल अकेले हैं या नहीं-ये कहना मुश्किल है. कुछ दिनों पहले उनका नाम दक्षिण की खूबसूरत अभिनेत्री राम्या कृष्णन से जुड़ा था. 62 साल के हो चुके कमल अब तो नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं. दक्षिण भारत और खासकर तमिलनाडु की राजनीति में रहने वाले दिग्गज नेताओं के जीवन में कई महिलाओं के रहने के किस्से हमेशा आम रहे हैं. लिहाजा कमल भी इसके अपवाद नहीं. लेकिन प्यार को छोड़कर उनके जीवन को देखें तो वो राजनीतिक तौर पर न तो कभी वाम पार्टियों के साथ खड़े दिखे हैं और न ही दक्षिण पंथियों के साथ.
जब उन्होंने अपनी पार्टी बनाई तो कहा भी वो वाम और दक्षिण के बीच मध्यमार्गी के तौर पर चलना पसंद करेंगे. कमल की जिस खूबी की तारीफ उनकी सभी स्त्रियों ने की है कि वह जीनियस हैं औऱ किसी भी स्थिति को आराम से टेकल करने में सिद्धहस्त.
वह अब भी एक्टिव हैं. लगातार फिल्में बना रहे हैं. उसमें काम कर रहे हैं. सियासी तौर पर भी सक्रिय हैं, भले ही सीमित तौर पर. हासन एक तर्कवादी हैं. उन्होंने अक्सर ईश्वर के अस्तित्व पर सवाल उठाया है. वह मैगजीन भी निकालते हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 12:46 IST