Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 12:49 IST
ना चीरा, ना टांका: हकीम के नुस्खे से बवासीर होगी जड़ से खत्म
![ना चीरा ना टांका, हकीम के बताए घरेलू नुस्खे दूर होगी बवासीर की समस्या ना चीरा ना टांका, हकीम के बताए घरेलू नुस्खे दूर होगी बवासीर की समस्या](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4972184_cropped_12022025_114547_pileshemorrhoidstretment_w_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
ना चीरा, ना टांका: हकीम के नुस्खे से बवासीर होगी जड़ से खत्म
रामपुर: बवासीर एक गंभीर और दर्दनाक समस्या है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं. यह तब होती है जब गुदा की नसें सूज जाती हैं और मल त्याग के दौरान दर्द, जलन और खून आने लगता है. अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए, तो यह समस्या बढ़कर भगंदर या फिशर का रूप ले सकती है, जिसमें सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन हकीम सुंदर लाल के बताए घरेलू नुस्खे से इसे बिना ऑपरेशन के ठीक किया जा सकता है.
बवासीर क्यों होती है?
गलत खानपान, कब्ज, मसालेदार भोजन, ज्यादा देर तक बैठना और पानी की कमी इसकी मुख्य वजहें हैं. कई लोग दवाइयों से इलाज करते हैं, लेकिन इसके बावजूद यह समस्या बार-बार हो जाती है.
हकीम के अनुसार, बवासीर को ठीक करने के लिए एक खास काली गोली तैयार की जा सकती है. यह पूरी तरह से प्राकृतिक होती है और बिना किसी साइड इफेक्ट के आराम देती है.
दवा बनाने के लिए सामग्री
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए हरड़, बहेड़ा, आँवला, काली मिर्च और फिटकरी की जरूरत होती है. ये सभी आयुर्वेदिक औषधियां पाचन को सुधारती हैं और बवासीर में राहत देती हैं.
सभी सामग्री को सुखाकर बारीक पीस लें. फिर थोड़ा पानी मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें. उसके बाद में इन्हें अच्छी तरह से धूप में सुखा लें, ताकि लंबे समय तक खराब न हों.
कैसे करें सेवन
रोजाना सुबह और रात को गुनगुने पानी के साथ एक-एक गोली लें. इसके साथ ही परहेज भी करे मसालेदार और तला-भुना खाना न खाएं. ज्यादा पानी पिएं और फाइबर युक्त आहार लें.
अगर सही तरीके से इन गोलियों का सेवन किया जाए, तो 10 दिनों में असर दिखने लगता है. दर्द, सूजन और जलन धीरे-धीरे खत्म हो जाती है.
यह घरेलू नुस्खा बिना किसी सर्जरी के बवासीर से राहत देने में मदद कर सकता है. अगर समस्या ज्यादा बढ़ी हुई हो, तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.
Location :
Rampur,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 12:49 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.