Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 12:44 IST
UP Rojgar Mela 2025: यूपी के लखीमपुर खीरी में बेरोजगार यु्वाओं को बढ़िया नौकरी करने का मौका मिला है. जनपद के डॉ. बीआर अम्बेडकर तराई किसान लालपुर निघासन में मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में देश की जानी-मानी...और पढ़ें
![UP में 13 फरवरी को यहां लगेगा रोजगार मेला, इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी UP में 13 फरवरी को यहां लगेगा रोजगार मेला, इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4972174_cropped_12022025_112626_screenshot_20250212_112210_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
रोजगार मेला
हाइलाइट्स
- लखीमपुर खीरी में 13 फरवरी को रोजगार मेला होगा.
- युवाओं को अच्छी नौकरी पाने का मौका मिलेगा.
- रोजगार मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा.
लखीमपुर खीरी: यूपी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. लखीमपुर खीरी जिले में 13 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है. रोजगार मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. इस रोज़गार मेले का आयोजन डॉ. बीआर अम्बेडकर तराई किसान लालपुर निघासन में आयोजित होगा.
अच्छी नौकरी की तलाश होगी पूरी
यह मेला उन युवाओं के लिए खास है, जो अच्छी नौकरी की तलाश में हैं और अपनी योग्यता के आधार पर विभिन्न कंपनियों में काम करने का मौका पाना चाहते हैं. इस मेले में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होगा. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी फोटो और सभी डिग्रियों की फोटो कॉपी लानी होगी. इस मेले में भाग लेने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पहले से पंजीकरण करना जरूरी है.
लखीमपुर जिला सेवायोजन अधिकारी साक्षी डांगुर ने बताया कि यह मेला पूरी तरह मुफ्त है. यदि कोई कंपनी उम्मीदवारों से फोन या मैसेज के जरिए पैसे मांगती है, तो उम्मीदवार को किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना है.
इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
जिला सेवा योजना अधिकारी लखीमपुर साक्षी डांगुर ने बताया कि रोजगार मेला में Yazaki India Pvt.Ltd, Dixon Technology AutoComp accumulation , Big Tree Resources Managments, Anita information work ,V Guard production, Goal India Pvt.Ltd कंपनी प्रतिभाग करेंगी.
बेरोजगारों की बदल जाएगी जिंदगी
इस मेले का उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का है. जो भी उम्मीदवार इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें इस मेला में जरूर शामिल होना चाहिए. यह मेला उनकी जिंदगी बदल सकता है. उन्हें बेहतर नौकरी के मौके दिला सकता है. अगर आप भी इस रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं, तो जल्दी से पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं और नौकरी पाने के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं.
Location :
Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 12:44 IST