महाकुंभ जा रहे तो लें ये रूट, बिल्कुल नहीं मिलेगा जाम, देखें इन रास्तों का...

2 hours ago 1

Last Updated:February 12, 2025, 12:50 IST

Kumb Mela Route Map: टिमटिमाते तारों के नीचे कुंभ नगरी प्रयागराज में संगम किनारे आसमान से देखिए तो तारों का शहर बहुत खूबसूरत लगता है. लगता है जैसे किसी ने सारे तारे लाकर त्रिवेणी के किनारे टांक दिए हैं. यहां 45...और पढ़ें

महाकुंभ जा रहे तो लें ये रूट, बिल्कुल नहीं मिलेगा जाम, देखें इन रास्तों का...

संगम नगरी जाने के लिए अपनाएं ये मार्ग.

हाइलाइट्स

  • प्रयागराज में कुंभ के लिए ट्रैफिक रूट साफ.
  • 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.

प्रयागराज: टिमटिमाते तारों के नीचे कुंभ नगरी प्रयागराज में संगम किनारे आसमान से देखिए तो तारों का शहर बहुत खूबसूरत लगता है. लगता है जैसे किसी ने सारे तारे लाकर त्रिवेणी के किनारे टांक दिए हैं. यहां 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. अब देश के लाखों करोड़ों लोगों को ये समझना है कि क्या अगले 15 दिन के भीतर कुंभ जाना सरल होगा? क्या 26 फरवरी तक चलने वाले कुंभ में जाना आसान है? क्या 12 फरवरी की माघ पूर्णिमा के बाद कुंभ जाना चाहिए? अभी कुंभ जाना है तो किन मार्गों से होकर जाया जाए? ऐसे तमाम सवाल सभी के मन में है. इसके पीछे की वजह साफ है बीते तीन-चार दिन.

पिछले दिन रहा था भयंकर ट्रैफिक
पिछले 72 घंटे की स्थिति कुछ ऐसी रही है कि प्रयागराज पहुंचने का जो सफर 8 घंटे का था, वो सड़क के रास्ते दोगुना या फिर तीन गुना तक हो गया था. लोगों को पिछले 72 घंटे में सड़क पर जाम में ही 8 से 10 घंटे तक गाड़ी में फंसा रहना पड़ा था. जो प्रयागराज पहुंच भी गए उन्हें कम से कम 10 से 20 किमी पैदल चलना पड़ा. मध्य प्रदेश से आते हजारों लोगों को प्रयागराज से दो सौ किमी दूर से ही पुलिस हिदायत देती रही कि आप लोग कुंभ मत जाइए, बहुत भीड़ है. मगर श्रद्धालुओं की आस्था के आगे न तो जाम आ सका और न ही अन्य कोई परेशानी.

kumbh mela, kumbh mela 2025, kumbh mela news, kumbh mela quality    successful  hindi, google map, google news, google quality    hindi, prayagraj mahakumbh 2025, prayagmahakumbh2025, kumbh2025, Prayagraj jam, postulation   jam, Route Map, prayagraj news, prayagraj latest news, prayagraj quality    successful  hindi, uttar pradesh, uttar pradesh news, uttar pradesh latest news, uttar pradesh latest quality    successful  hindi, shahi snan, प्रयागराज जाम महाकुंभ 2025, महाकुंभ स्नान, महाकुंभ अमृत स्नान, कुंभ मेला, महाकुंभ, कुंभ मेला 2025, कुंभ का रूट मैप, गूगल न्यूज, गूगल न्यूज हिंदी में, माघी पूर्णिमा

प्रयागराज में जाम

महज 15 दिन का महाकुंभ
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अभी 15 दिन बचे हैं. अगले 15 दिन में आप कुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं? अगर, हां, तो जान लीजिए कि किन रास्तों से होकर आप बिना जाम में फंसे त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं. महाकुंभ में भारी भीड़ के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर ताजा अपडेट दिया है. यूपी पुलिस ने बताया, कुंभ मेले की ओर जाने वाले सभी मार्ग फिलहाल ठीक चल रहे हैं. पिछले कुछ घंटों में यातायात की दर पहले जैसी ही रही है और इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. शहर के अंदर के जंक्शन भी ठीक चल रहे हैं.

इन रास्तों को अपनाएं

  • आपको पता है कि काशी से प्रयागराज तक का रास्ता खचाखच भरा था. मगर अब ये रास्ता खुल चुका है. आप आराम से वाराणसी से संगम नगरी जा सकते हैं. इसके लिए आप हनुमानगंज, अंडवा और झूसी का मार्ग अपना सकते हैं. गूगल मैप पर साफ देखा जा सकता है कि इस मार्ग पर कोई ट्रैफिक नहीं है.

    kumbh mela, kumbh mela 2025, kumbh mela news, kumbh mela quality    successful  hindi, google map, google news, google quality    hindi, prayagraj mahakumbh 2025, prayagmahakumbh2025, kumbh2025, Prayagraj jam, postulation   jam, Route Map, prayagraj news, prayagraj latest news, prayagraj quality    successful  hindi, uttar pradesh, uttar pradesh news, uttar pradesh latest news, uttar pradesh latest quality    successful  hindi, shahi snan, प्रयागराज जाम महाकुंभ 2025, महाकुंभ स्नान, महाकुंभ अमृत स्नान, कुंभ मेला, महाकुंभ, कुंभ मेला 2025, कुंभ का रूट मैप, गूगल न्यूज, गूगल न्यूज हिंदी में, माघी पूर्णिमा

    काशी से प्रयागराज जाने का रास्ता.
  • वहीं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर से कुंभ नगरी का रास्ता भी साफ हो चुका है. आप बिना जाम में फंसे ही त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा सकते हैं. अगर जौनपुर से प्रयागराज जा रहे हैं तो दमरुवा, मछली शहर, कुवरपुर, मुगरा बादशाहपुर और झूसी होते हुए संगम नगरी पहुंच सकते हैं. आपको न तो कोई जाम मिलेगा और न ही कुछ और समस्या होगी. आप आराम से कार से करीब तीन घंटे में प्रयागराज पहुंच सकते हैं.

    kumbh mela, kumbh mela 2025, kumbh mela news, kumbh mela quality    successful  hindi, google map, google news, google quality    hindi, prayagraj mahakumbh 2025, prayagmahakumbh2025, kumbh2025, Prayagraj jam, postulation   jam, Route Map, prayagraj news, prayagraj latest news, prayagraj quality    successful  hindi, uttar pradesh, uttar pradesh news, uttar pradesh latest news, uttar pradesh latest quality    successful  hindi, shahi snan, प्रयागराज जाम महाकुंभ 2025, महाकुंभ स्नान, महाकुंभ अमृत स्नान, कुंभ मेला, महाकुंभ, कुंभ मेला 2025, कुंभ का रूट मैप, गूगल न्यूज, गूगल न्यूज हिंदी में, माघी पूर्णिमा

    जौनपुर से प्रयागराज जाने का रास्ता.
  • इसके अलावा, अगर आप रीवा में रहते हैं तो अब आपके लिए भी खुशखबरी है. आप लोग अब कुंभ जा सकते हैं. खचाखच भरे रास्ते अब खुल चुके हैं. न कोई शोर शराबा और न ही कोई ट्रैफिक. मात्र 2 घंटे 48 मिनट में संगम नगरी पहुंच सकते हैं. बस आपको अपना वाहन उठाना है और निकल जाना है. मनगवा, टिकुरी, घुमा, कीडगंज से होते हुए पहुंच जाना है.

    kumbh mela, kumbh mela 2025, kumbh mela news, kumbh mela quality    successful  hindi, google map, google news, google quality    hindi, prayagraj mahakumbh 2025, prayagmahakumbh2025, kumbh2025, Prayagraj jam, postulation   jam, Route Map, prayagraj news, prayagraj latest news, prayagraj quality    successful  hindi, uttar pradesh, uttar pradesh news, uttar pradesh latest news, uttar pradesh latest quality    successful  hindi, shahi snan, प्रयागराज जाम महाकुंभ 2025, महाकुंभ स्नान, महाकुंभ अमृत स्नान, कुंभ मेला, महाकुंभ, कुंभ मेला 2025, कुंभ का रूट मैप, गूगल न्यूज, गूगल न्यूज हिंदी में, माघी पूर्णिमा

    रीवा से प्रयागराज जाने का रास्ता.
  • अगर नवाबों के शहर से किसी को कुंभ जाना है तो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और एनएच731 के मार्ग से जा सकता है. इस रास्ते में आपको कोई जाम नहीं मिलेगा. करीब पांच घंटे की दूरी तय करके आप आस्था की डुबकी लगा सकते हैं.

    kumbh mela, kumbh mela 2025, kumbh mela news, kumbh mela quality    successful  hindi, google map, google news, google quality    hindi, prayagraj mahakumbh 2025, prayagmahakumbh2025, kumbh2025, Prayagraj jam, postulation   jam, Route Map, prayagraj news, prayagraj latest news, prayagraj quality    successful  hindi, uttar pradesh, uttar pradesh news, uttar pradesh latest news, uttar pradesh latest quality    successful  hindi, shahi snan, प्रयागराज जाम महाकुंभ 2025, महाकुंभ स्नान, महाकुंभ अमृत स्नान, कुंभ मेला, महाकुंभ, कुंभ मेला 2025, कुंभ का रूट मैप, गूगल न्यूज, गूगल न्यूज हिंदी में, माघी पूर्णिमा

    लखनऊ से प्रयागराज जाने का रास्ता.

संगम की नगरी में जाम का झाम नहीं
वहीं प्रयागराज के अंदर की बात करें तो यहां के रास्ते भी अब खुल चुके हैं. यहां न तो गाड़ियों का जाम है और न ही कोई शोर शराबा. बालसन चौराहा और सहसों चौराहा एक दम खाली हो चुका है. यहां आराम से लोग जा रहे हैं. दूर-दूर तक किसी तरह का कोई जाम नहीं है.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस
पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर है. ट्रैफिक पुलिस ने सभी रूट्स फ्री करवा दिए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात है. वहीं, गाड़ियों को पार्किंग में खड़ा करने के लिए श्रद्धालुओं से लगातार अपील की जा रही है. श्रद्धालुओं से कहा जा रहा है कि गाड़ियों को सड़क पर खड़ा न करें. कंट्रोल रूम और तकनीक से सभी मार्गो पर निगरानी रखी जा रही है. वहीं, वॉट्सअप ग्रुप के माध्यम से हर गली और चौराहों की वीडियोग्राफी की जा रही है.

Location :

Allahabad,Uttar Pradesh

First Published :

February 12, 2025, 12:48 IST

homeuttar-pradesh

महाकुंभ जा रहे तो लें ये रूट, बिल्कुल नहीं मिलेगा जाम, देखें इन रास्तों का...

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article