Last Updated:February 12, 2025, 12:50 IST
Bikaner Royal Family Conflict : पारिवारिक संपत्तियों के चलते पूर्व राज परिवार की लड़ाई महलों से निकलकर सड़कों पर आ चुकी है. वहीं दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं.
![अब बीकानेर राज परिवार में भी कलेश, पहले से कोर्ट-थाने में केस, आप भी समझें... अब बीकानेर राज परिवार में भी कलेश, पहले से कोर्ट-थाने में केस, आप भी समझें...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bikaner-royal-family-conflict-cases-full-history-Rajathan-police-Court-Commisioner-Trilochan-Sharma-2025-02-a50196c7c505cb1db20924290c00da10.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
बीकानेर का पूर्व राज परिवार भी आपकी विवाद को लेकर चर्चा में है.
बीकानेर. राजस्थान के राजघरानों में चल रहे सम्पत्ति विवादों से अब बीकानेर का पूर्व राज परिवार भी अछूता नहीं रहा है. यहां संपत्तियों को लेकर बुआ और भतीजी में लंबे समय से जंग चल रही है. ऐसे में बीकानेर (पूर्व) से भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी सहित 4 लोगों को जिला एवं सेशन कोर्ट का अवमानना का नोटिस मिला है. इसकी आज कोर्ट में सुनवाई होगी.
दरअसल, कोर्ट ने जनवरी में पूर्व महाराजा करणी सिंह की वसीयत से प्राप्त संपत्तियों की लिस्ट तैयार कर पेश करने का आदेश दिया था. इसके लिए कोर्ट ने त्रिलोचन शर्मा को मौका कमिश्नर नियुक्त किया था. जब कमिश्नर लालगढ़ पैलेस स्थित शिव विलास पहुंचे तो गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इस बात की कमिश्नर ने कोर्ट में रिपोर्ट पेश की. कोर्ट ने फिर आदेश जारी कर मौका कमिश्नर को पुलिस सहयोग से पैलेस के अंदर जाकर संपत्तियों की लिस्ट तैयार करने का आदेश जारी किया.
क्यों जारी हुआ अवमानना का नोटिस
कमिश्नर को शिव विलास के अंदर तक तो जाने दिया गया, लेकिन सभी कमरों को नहीं खोला गया. इससे पूरी संपत्तियों की लिस्ट तैयार नहीं हो सकी. मौका कमिश्नर ने जितने कमरे खोले गए, उनकी रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश की. वहीं इस घटना के बाद बुआ राज्यश्री कुमारी के वकील ने कोर्ट से दोबारा कमिश्नर को भेजकर पूरी सूची तैयार करवाने का आग्रह किया है. ऐसे में कोर्ट ने सिद्धी कुमारी, संजय सिंह, मदन सिंह व अविनाश व्यास को अवमानना का नोटिस जारी किया है.
पहले से चल रहे कोर्ट व थाने में मामले
पूर्व राजपरिवार की राज्यश्री कुमारी, मधुलिका कुमारी, ट्रस्ट से जुड़े हनुवंत सिंह और गोविन्द सिंह, राजेश पुरोहित व पुखराज के खिलाफ चार ट्रस्टों की संपत्तियां खुद-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए ट्रेजरार संजय शर्मा ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवा रखा है.
इन ट्रस्टों की सम्पत्ति का है विवाद
महाराजा गंगासिंह जी ट्रस्ट, करणी चैरिटेबल फन्ड्स ट्रस्ट, करणीसिंह फाउन्डेशन ट्रस्ट तथा महारानी सुशीलाकुमारी जी रिलीजियस एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट को पूर्व महाराजा डॉ.करणी सिंह ने जनकल्याण के उद्देश्यों से स्थापित किया था. चारों ट्रस्ट देवस्थान विभाग बीकानेर में रजिस्टर्ड हैं, इसलिए राजस्थान पब्लिक ट्रस्ट के प्रावधानों के तहत नए बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज का इन ट्रस्टों के रिकॉर्ड में नाम संशोधित कर दर्ज करवाए जाने की कार्रवाई चेयरपर्सन सिद्धिकुमारी की ओर से की गई.
राज परिवार की लड़ाई महलों से निकलकर सड़कों पर
वहीं, दूसरी ओर सिद्धि कुमारी पर लक्ष्मी निवास होटल चलाने वाले मैसर्स गोल्डन ट्राइंगल फोर्ट्स एंड पैलेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के राजीव मिश्रा ने मामला दर्ज करवा रखा है, जिसमें सिद्धि कुमारी पर होटल चलाने में अड़चन पैदा करने की बात कही गई है. पारिवारिक संपत्तियों के चलते पूर्व राज परिवार की लड़ाई महलों से निकलकर सड़कों पर आ चुकी है. वहीं दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 12:50 IST