Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 09:33 IST
महाकुंभ में गोपालगंज के मनोज दास, जिन्हें हर हर महादेव के नाम से जाना जाता है, संगम तट पर रुद्राभिषेक कर रहे हैं और श्रद्धालुओं को स्नान करवा रहे हैं।
प्रयागराज में रुद्राभिषेक करते मनोज दास
हाइलाइट्स
- मनोज दास महाकुंभ में एक माह से कल्पवास कर रहे हैं.
- वे संगम तट पर रुद्राभिषेक और श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं.
- मनोज दास ने अब तक 1000 से अधिक श्रद्धालुओं को स्नान करवाया है.
गोपालगंज. प्रयागराज में लगे महाकुंभ में एक से बढ़कर एक साधु व तपस्वी देखने को मिल रहे हैं, जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. इस समय गोपालगंज का एक युवा भी काफी चर्चा में है, जो पिछले एक माह से महाकुंभ में ही डेरा डाले हुए हैं. वहां कल्पवास में रहकर प्रतिदिन संगम में डुबकी लगाते हैं और संगम के किनारे महादेव का रुद्राभिषेक करते हैं.
यह शख्स गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा दुबौली के रहने वाले मेघनाथ दास तथा राजकुमारी देवी के पुत्र मनोज दास हैं, जिन्हें लोग हर हर महादेव के नाम से बुलाते हैं. जैसे ही महाकुंभ शुरु हुआ, ये अपने सभी काम छोड़ कर वहां के लिये रवाना हो गये. तब से वहीं डेरा डाले हुये हैं. 12 जनवरी को प्रयाग धाम पहुंच कर उसी दिन से अरैल संगम पर प्रतिदिन स्नान करने के बाद आचार्य राजकिशोर पांडेय की पुरोहिती में संगम तट पर रुद्राभिषेक करवाते हैं.
अभी तक एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं को कराया महाकुंभ का स्नान
मनोज दास महाकुंभ में खुद डुबकी लगाकर रुद्राभिषेक तो कर ही रहे हैं. बाकी के समय में वहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रयाग धाम का दर्शन और महाकुंभ का स्नान करवाते हैं. बुजुर्ग श्रद्धालुओं को हर संभव मदद करते हैं. अभी तकएक हजार से अधिक श्रद्धालुओं को महाकुंभ का स्नान करवा चुके हैं. गोपालगंज के क्षेत्र से जाने वाले लोगों के लिए हर वक्त सहायता के लिए खड़े रहते हैं.
करते हैं व्यवसाय एक माह से बंद है दुकान
मनोज साह दीघवा दुबौली में कपड़े की दुकान चलाते हैं, लेकिन पिछले एक माह से उनका दुकान बंद है. स्थानीय ज्योतिभूषण सिंह बताते हैं कि मनोज दास की शुरु से ही धार्मिक कार्यों में काफी रुचि रही है. जब भी कोई धार्मिक कार्य होता है, वे अपना जरूरी काम छोड़कर उसमें लग जाते हैं. इधर जैसे ही महाकुंभ शुरू हुआ दुकान बंद कर महाकुंभ के लिए निकल गए और वहीं डेरा डाले हुए हैं.
लोगों को बताते हैं शिव की महिमा
मनोज दास संगम तट पर रुद्राभिषेक के महात्म्य को बताते हुए मनोज दास ने कहा कि प्रतिदिन प्रयागधाम संगम तट पर रुद्राभिषेक का बहुत बड़ा महत्व है. संगम तट पर रुद्राभिषेक करने से शिव की कृपा प्राप्त होती है. शिव भक्त के पापों का नाश होता है और आत्मा की शुद्धि होती है.
Location :
Gopalganj,Gopalganj,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 09:33 IST