Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 05:43 IST
Raebareli Banana Farming: यूपी के रायबरेली के किसान रामदेव मौर्य पारंपरिक खेती छोड़कर केले की खेती कर रहे हैं. किसान ने बताया कि 40 हजार की लागत में वह घर बैठे लाखों रुपए की आमदनी कर लेते हैं. वह 8 सालों से लगा...और पढ़ें
केले की खेत में प्रगतिशील किसान रामदेव मौर्य
हाइलाइट्स
- रामदेव मौर्य 8 साल से केले की खेती कर रहे हैं.
- केले की खेती में 40 हजार की लागत से 8 लाख का मुनाफा होता है.
- प्रयागराज और कानपुर के व्यापारी खेत से ही केले खरीदते हैं.
रायबरेली: बदलते समय के साथ ही खेती किसानी में भी परिवर्तन हो रहा है. लोग परंपरागत फसलों धान-गेहूं को छोड़ उद्यानिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं. क्योंकि इस खेती से उन्हें धान-गेहूं की फसलों से ज्यादा मुनाफा मिल रहा है. सरकार भी उद्यानिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे उद्यानिक खेती करने वाले किसानों को लाभान्वित किया जा सके.
सरकार द्वारा उद्यानिक खेती को बढ़ावा देने के सपने पूरा करने में यूपी के किसान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसी कड़ी में रायबरेली जिले के अंतर्गत शिवगढ़ कस्बा के रहने वाले किसान रामदेव मौर्य परंपरागत फसलों की खेती न करके उद्यानिकी खेती यानी कि केले की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं.
8 साल से कर रहे हैं केले के खेती
किसान रामदेव मौर्य बीते लगभग 8 सालों से अपनी 2 एकड़ जमीन पर केले की उन्नत प्रजाति में शामिल G-9 प्रजाति के केले की खेती करते आ रहे हैं. वह पानी की बचत के लिए आधुनिक तरीके से सिंचाई करते हैं. जिसके लिए उन्होंने खेतों में स्प्रेलिंकर लगवा रखा है. जिससे खेतों में आसानी से सिंचाई भी होने के साथ पानी की भी बचत होती है.
उद्यानिक खेती में है लाभ ही लाभ
लोकल 18 से बात करते हुए प्रगतिशील किसान रामदेव मौर्य ने बताया कि उद्यानिक खेती में परंपरागत खेती के अपेक्षा ज्यादा लाभ हो जाता है. साथ ही वह बताते हैं कि खेतों में तैयार केले की फसल को प्रयागराज और कानपुर के व्यापारी खेत से ही तैयार केले को खरीद कर ले जाते हैं. जिससे उन्हें इसकी बिक्री के लिए भी किसी प्रकार का खर्च नहीं करना पड़ता है.
कम लागत में अधिक मुनाफा
वह बताते हैं कि साल भर में लगभग 30 से 40 हजार की लागत आती है तो वही लागत के सापेक्ष सीजन में 7 से 8 लाख रुपए तक की आसानी से कमाई हो जाती है. जो परंपरागत फसलों धान गेहूं की अपेक्षा कई गुना अधिक मुनाफे वाली खेती है.
Location :
Rae Bareli,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 05:43 IST
40000 की लागत में 8 लाख का मुनाफा, इस फल की खेती से बरसेगा पैसा ही पैसा!