Last Updated:February 12, 2025, 08:43 IST
Sarkari Naukri SAIL Recruitment 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में नौकरी पाने का एक अच्छा मौका है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
![SAIL में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 250000 है मंथली सैलरी SAIL में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 250000 है मंथली सैलरी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/SAIL-Recruitment-2025-Sarkari-Naukri-GDMO-Specialist-job-without-exam-sail.co_.in-2025-02-d2de7800d08b80b8f948d62f12429f71.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
SAIL Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
हाइलाइट्स
- SAIL में नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर है.
- आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी है.
- चयन होने पर उम्मीदवारों को 250000 मंथली सैलरी दी जाएगी.
SAIL Recruitment 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. जिन उम्मीदवारों के पास सेल के इन पदों के लिए योग्यता है, वे आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सेल ने अपने दुर्गापुर स्टील प्लांट (DSP) के तहत GDMO और कई स्पेशलिस्ट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है.
सेल के इस भर्ती के माध्यम से कुल 12 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप में से कोई भी इन पदों पर काम करने की इच्छा रखते हैं, तो 21 फरवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
सेल में भरे जाने वाले पद
GDMO- 6 पद
स्पेशलिस्ट (बर्न)- 1 पद
स्पेशलिस्ट (सर्जरी)- 1 पद
स्पेशलिस्ट (बाल रोग)- 1 पद
स्पेशलिस्ट (पब्लिक हेल्थ)- 1 पद
स्पेशलिस्ट (चेस्ट मेडिसिन)- 1 पद
स्पेशलिस्ट (रेडियोलॉजी)- 1 पद
कुल- 12 पद
सेल में नौकरी पाने की आयु सीमा
सेल के इस भर्ती के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 69 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
सेल में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवार जो कोई भी सेल के इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
सेल में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
GDMO- 90,000 रुपये
स्पेशलिस्ट- 1,20,000 रुपये
स्पेशलिस्ट- 1,60,000 रुपये
स्पेशलिस्ट- 2,50,000 रुपये
सेल में ऐसे होगा चयन
सेल के इन पदों के लिए जो भी आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. प्रत्येक दिन अधिकतम 60 प्रारंभिक जांच किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
SAIL Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
SAIL Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
सेल के लिए अन्य जानकारी
इच्छुक उम्मीदवारों को दिए गए पते पर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होना होगा.
स्थान: ऑफिस ऑफ CMO I/C (M&H), DSP मेन हॉस्पिटल, दुर्गापुर – 713205, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम बंगाल
ये भी पढ़ें…
दीपिका पादुकोण ने परीक्षा में तनाव कम करने का क्या दिए टिप्स? यहां देख सकेंगे पूरा Video
First Published :
February 12, 2025, 08:43 IST