Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 11:33 IST
Bhindi Ki Kheti: फरवरी के महीने में सभी लोगों के खेत खाली हो जाते हैं, लेकिन अगर कोई किसान इस चीज की खेती कर देता है, तो 40 दिन में उसकी ताबड़तोड़ कमाई होने लगेगी.
भिंडी की फसल
हाइलाइट्स
- फरवरी में भिंडी की बुवाई से 40 दिन में कमाई
- सिंचाई की व्यवस्था वाले किसान भिंडी उगाएं
- भिंडी की जल्दी बुवाई से ज्यादा मुनाफा
सागर. फरवरी महीने में ही आलू, गोभी, मटर, प्याज और मसूर की फसल निकलने से खेत खाली होने लगे हैं. लेकिन इन खाली खेतों में किसान भाई चाहे तो तीसरी फसल लेकर मालामाल हो सकते हैं. दरअसल जिन किसान भाइयों के पास सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था है. उनके लिए भिंडी की बुवाई करना बेहद अच्छा रहेगा. क्योंकि भिंडी में महज 40 दिन में ही फलन होने लगता हैं, जल्दी बुवाई होने की वजह से यह मार्च के आखिरी सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में ही फल देगी, जिसके उसे समय काफी हाई रेट भी मिलेंगे.
सागर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर के एस यादव भिंडी की बुवाई करने के लिए कुछ उपाय बताते हैं, जिनको अपनाने से बीजों का अंकुरण अच्छा होगा और इनमें रोग नहीं लगेंगे. अगर रोग लगता भी है तो कुछ जैविक उपचार कर सकते हैं.
40 दिन में होने लगेगी कमाई
भिंडी की चाहे देशी किस्म अपनाए या हाइब्रिड बीज की बुवाई करें, यह उत्पादन भी एक जैसा देती हैं और 40 से 45 दिन में इनमें फलन भी होने लगता है अच्छी किस्म में वर्षा उपहार, पूसा ए-4, हिसार उन्नत, अर्का अनामिका और परभनी क्रांति हैं,
बीज उपचार के बाद बुआई करें
भिंडी बीज की बुवाई करने से पहले इसको 12 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें, जिससे बुवाई के बाद हर बीज अंकुरित होगा, इसके साथ ही इसमें बीज उपचार करना भी जरूरी होता है जिस किसी तरह के रोग नहीं लगते हैं, हालांकि यह सभी किस्म रोग प्रतिरोधी है.
जितनी जल्दी बुआई उतना मुनाफा
कृषि वैज्ञानिक के मुताबिक भिंडी को 15 फरवरी से लेकर 20 मार्च तक का समय बेहद उत्तम माना जाता है, लेकिन जितने जल्दी बुवाई करेंगे उतना ज्यादा मुनाफा मिलने के आसार बढ़ जाते हैं.
रोग आने पर यह उपाय करें
भिंडी की फसल पर कभी-कभी पीला मोजेक रोग हावी हो जाता है, ऐसे में कीटनाशी इंसेंटिसाइड दवाओं का छिड़काव कर सकते हैं या जैविक विधि से उपचार करने 5 ml को प्रति लीटर के हिसाब से पंप में मिला ले, उसमें 25 ग्राम सिर्फ भी मिल सकते हैं फिर इसका फसल पर स्प्रे कर दें, जिससे इस रोग पर कंट्रोल होगा और उत्पादन अच्छा मिलेगा.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 11:33 IST
फरवरी में खाली खेत में कर दें इस चीज की बुआई, 40 दिन में हो जाएंगे मालामाल