बनना चाहते हैं रोमांस किंग? कोरियन ड्रामा से लें 7 क्‍यूट ट्रिक्‍स

1 hour ago 1

Last Updated:February 12, 2025, 14:10 IST

How to impressment miss similar Korean play hero: अगर आपने कभी कोरियन ड्रामा (K-Drama) देखा है, तो जरूर नोटिस किया होगा कि इनके मेल लीड्स रोमांस में मास्टर होते हैं. उनकी छोटी-छोटी हरकतें, गहरे जज्बात और प्यार जताने ...और पढ़ें

बनना चाहते हैं रोमांस किंग? कोरियन ड्रामा से लें 7 क्‍यूट ट्रिक्‍स

दरअसल, रोमांस सिर्फ बड़े-बड़े गिफ्ट्स देने या इजहार करने से नहीं होता, बल्कि छोटी-छोटी चीजों से भी रिश्ते मजबूत बनते हैं.Image: canva

हाइलाइट्स

  • K-Drama हीरो अपने पार्टनर की हर छोटी-छोटी पसंद याद रखते हैं.
  • कोरियन ड्रामा कपल्स अक्सर एक-दूसरे के साथ छेड़छाड़ करते हैं.
  • कोरियल ड्रामा में मेल लीड अपनी फीलिंग्स को खुलकर एक्सप्रेस करते हैं.

Cute romanticist gestures similar Korean play hero : वेलेंटाइन डे(Valentine’s Day 2025) करीब है और अगर आप भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो कोरियन ड्रामा(Korean drama) से रोमांस के बेहतरीन टिप्स आज ही ले लें. कोरियन ड्रामा के हीरो जिस तरह अपनी फीलिंग्‍स जाहिर करते हैं, वो हर लड़की को पसंद आता है. छोटे-छोटे जेस्चर्स, दिल छू लेने वाले लम्हे और खास अंदाज से अपने प्यार का इजहार करना किसी  भी लड़की का दिल धड़का सकता है.अगर आप भी अपनी लव स्टोरी को किसी रोमांटिक फिल्म जैसा बनाना चाहते हैं, तो ये ट्रिक्स अपनाएं और अपने पार्टनर को दें यादगार मोमेंट्स!

लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए सीख लें कोरियन स्टाइल टिप्स(How to impressment a miss similar a K-drama hero):

जेंटलमैन बनें: K-Drama के हीरो हमेशा बेहद केयरिंग होते हैं. फिर बात कार का दरवाजा खोलना हो, ठंड में शॉल या अपना जैकेट शेयर करना हो, बारिश में छतरी पकड़ना हो या अपने जूते उसके पैरों में पहनाना हो, ये छोटे-छोटे जेस्चर किसी को भी इंप्रेस्‍ड कर सकता है.

अचानक से बारिश में छतरी पकड़ लेनाकोरियन ड्रामा में एक सीन बहुत पॉपुलर होता है-लड़की बारिश में भीग रही होती है और हीरो बिना कुछ कहे चुपचाप छतरी खोलकर उसके ऊपर कर देता है. अब सोचिए, अगर आप भी किसी स्पेशल पर्सन के लिए ऐसा करें, तो वह खुद को कितना स्पेशल महसूस करेगी! यह बताने का बेहतरीन तरीका है कि आप उसकी केयर करते हैं, बिना ज्यादा शब्दों के.

उसकी पसंद की चीजें याद रखना: K-Drama हीरो अपने पार्टनर की हर छोटी-छोटी पसंद याद रखते हैं. जैसे उसे कौन-सा कॉफी फ्लेवर पसंद है, उसकी फेवरेट फिल्म कौन-सी है, या फिर उसे कौन-सा गाना पसंद है. अगर आप भी ऐसा करें और सही मौके पर उसका पसंदीदा गाना बजा दें या उसकी पसंदीदा चॉकलेट उसे गिफ्ट करें तो यकीन मानिए, उसके आंखों में खुशी देखने लायक होगी.

अचानक से हाथ थाम लेनाकोरियन ड्रामा में एक बहुत प्यारा सीन होता है, जब लड़का और लड़की भीड़ में होते हैं और अचानक लड़का लड़की का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींच लेता है. यह रोमांटिक होने के साथ-साथ अपनापन और उसके प्रति केयर की भावना भी जताता है. मान लीजिए, आप किसी मेले या भीड़-भाड़ वाली जगह पर हैं और अचानक आप अपने पार्टनर का हाथ थाम लें और धीरे से कहें, “मैं तुम्हें कभी खोना नहीं चाहता,” तो यकीनन उसका दिल जोर से धड़क उठेगा.

इसे भी पढ़ें: कमिटमेंट के बावजूद कपल्‍स क्‍यों दूर रहना करने लगे हैं पसंद? रिलेशनशिप में क्‍या है Living Apart Together ट्रेंड? जानें वजह

हल्की-फुल्की छेड़छाड़ और मजाककोरियन ड्रामा के कपल्स अक्सर एक-दूसरे के साथ हल्का-फुल्का छेड़छाड़ करते हैं, जिससे उनका रिश्ता और मजबूत बनता है. दरअसल प्यार में थोड़ी शरारत जरूरी होती है. अगर आपकी पार्टनर नए कपड़े पहनकर आई है, तो मजाक में कह सकते हैं, “लगता है आज तुमने मेरी नज़रें खुद से हटने नहीं देने का पूरा प्लान बना लिया है.” इस तरह की मजाकिया बातें रोमांस को और गहरा बना देती हैं.

उदासी में चुपचाप उसके पास बैठ जाना: के ड्रामा हीरो जब अपनी पार्टनर को उदास देखते हैं, तो वे ज्यादा सवाल पूछने की बजाय बस चुपचाप उनके पास बैठ जाते हैं. यह एक खूबसूरत तरीका है यह जताने का कि आप हमेशा उनके साथ हैं, चाहे वे कुछ कहें या न कहें. अगर आपकी पार्टनर का दिन अच्छा नहीं गया और वह कुछ बताना नहीं चाहती, तो बस उसके पास बैठ जाएं, हल्के से उसका हाथ थाम लें और कहें, “तुम अकेली नहीं हो, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं.” यह लाइन उसे एहसास दिलाएगी कि वह आपके लिए कितनी खास है.

इमोशनल रहेंकोरियल ड्रामा में मेल लीड अपनी फीलिंग्स को खुलकर एक्सप्रेस करते हैं. अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो अपनी भावनाओं को उसके सामने दिल से जाहिर करें. नकली बनने की बजाय सच्चे रहें और इमोशनल बनें.

दरअसल, रोमांस सिर्फ बड़े-बड़े गिफ्ट्स देने या इजहार करने से नहीं होता, बल्कि छोटी-छोटी चीजों से भी रिश्ते मजबूत बनते हैं. अगर आप भी अपनी लव लाइफ में इन कोरियन स्टाइल रोमांटिक टिप्स को अपनाएं तो यकीनन आपकी पार्टनर खुद को आपसे दूर नहीं कर पाएगी!

First Published :

February 12, 2025, 14:09 IST

homelifestyle

बनना चाहते हैं रोमांस किंग? कोरियन ड्रामा से लें 7 क्‍यूट ट्रिक्‍स

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article