Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 15:53 IST
भीलवाड़ा में शहर के पंचमुखी मुक्ति धाम (श्मशान) परिसर में स्थित श्री मसानिया भैरवनाथ मंदिर में 551 किलो लाल मिर्च वाली हवन सामग्री से शतचंडी महायज्ञ किया गया. इस दौरान महिला सहित बड़ी संख्या में भक्तों में शतचंडी...और पढ़ें
साबुत लाल मिर्ची से आहुति देते भक्त
हाइलाइट्स
- भीलवाड़ा में हुआ राजस्थान का पहला लाल मिर्च शतचंडी महायज्ञ.
- महायज्ञ में 551 किलो लाल मिर्च से दी गई आहुतियां.
- महायज्ञ विश्व शांति और गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने को किया गया.
भीलवाड़ा:- वैसे तो आमतौर पर अपने कई विभिन्न प्रकार के हवन और महायज्ञ देंगे होंगे और बेशक उसमें आहूति भी दी होगी. लेकिन भीलवाड़ा शहर के एक श्मशान में ऐसा महायज्ञ किया गया, जिसने हर किसी व्यक्ति का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया. भीलवाड़ा में राजस्थान का पहला लाल मिर्ची का महायज्ञ किया गया, जहां एक तरफ श्मशान में व्यक्ति को अंतिम विदाई दी जाती है, तो वहीं दूसरी ओर देर रात को चलाई यह धार्मिक आयोजन एक तरह से देखने लायक नजर बन गया.
वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में शहर के पंचमुखी मुक्ति धाम (श्मशान) परिसर में स्थित श्री मसानिया भैरवनाथ मंदिर में 551 किलो लाल मिर्च वाली हवन सामग्री से शतचंडी महायज्ञ किया गया. इस दौरान महिला सहित बड़ी संख्या में भक्तों में शतचंडी महायज्ञ में आहुतियां दी औऱ महायज्ञ के दौरान उन्होंने विश्व शांति और गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की कामना की गई. भीलवाड़ा में हुए इस महायज्ञ की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह राजस्थान का पहला ऐसा शतचंडी यज्ञ है, जो लाल मिर्च से किया गया है.
राजस्थान का है पहला महायज्ञ
मंदिर समिति के युवा अध्यक्ष और पुजारी रवि कुमार सोलंकी ने कहा कि पंचमुखी मुक्ति धाम स्थित श्री मसानिया भैरवनाथ मंदिर में पांच पंडितों सहित मुख्य पुजारी संतोष कुमार खटीक के मंत्रोच्चार के बीच शतचंडी महायज्ञ किया गया. महायज्ञ में 551 किलो लाल मिर्च वाली हवन सामग्री से सैकड़ों भक्तों ने आहुतियां दी हैं. महायज्ञ विश्व शांति और गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने को किया. लाल मिर्च का शतचंडी महायज्ञ राजस्थान में प्रथम बार भीलवाड़ा में किया गया. महायज्ञ की पूर्णाहुति कर बाबा भैरवनाथ की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें:- सपने में आए राजकुमार से प्रेम कर बैठी बाणासुर की पुत्री, फिर घटी ऐसी घटना… शुरू हुआ महायुद्ध, गजब है कहानी
रात 12 बजे तक चला यज्ञ
मुख्य पुजारी संतोष कुमार खटीक ने Local 18 को बताया कि भीलवाड़ा का पंचमुखी मोक्ष का श्री मसानिया भैरवनाथ मंदिर ऐसा मंदिर है, जहां आधी रात को पुरुष तो क्या महिलाएं भी श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं और शतचंडी महायज्ञ देर रात तक चलता रहा और भक्तों ने लाल मिर्च से आहुतियां दी हैं. यहां दर्शन करने से भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 15:53 IST