Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 12, 2025, 15:54 IST
Job Opportunity for 12th Pass: हुनर रोजगार योजना के तहत सरकार 10 वीं और 12वीं पास युनवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका दे रही है. इसके तहत युवाओं को फ्री ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
प्रतीकात्मक
हाइलाइट्स
- 12वीं पास युवाओं को टाइगर रिजर्व में नौकरी का मौका.
- फ्री ट्रेनिंग के साथ स्किल डेवलपमेंट की सुविधा.
- पहले चरण में 30 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
Job Without Exam: पलामू टाइगर रिजर्व द्वारा फॉरेस्ट रेंज में आने वाले ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने के लिए खास योजना शुरू की गई है.जिसके तहत लोगों को अनेकों फील्ड में रोजगार से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है.इसके लिए वन विभाग द्वारा ट्राइबल विलेज का सर्वे कर लोगों के रुचि के अनुसार अनेकों चीज की प्रशिक्षण के लिए पहल शुरू की गई है.
दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व द्वारा कंजर्वेशन को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीणों की मदद ली जा रही है.जिसके तहत ग्रामीण लोगों को अनेकों गतिविधि के साथ वन्य जीव के प्रति जागरूकता से लेकर रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.इसी के तहत जनभागीदारी के बैनर तले हुनर से रोजगार योजना की शुरुआत की गई है.
क्या है हुनर से रोजगार योजना
पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जैना ने लोकल18 को बताया की हुनर से रोजगार योजना वन विभाग की नई पहल है.जिसके तहत पीटीआर के फॉरेस्ट रेंज में आने वाले ग्रामीणों का सर्वे कर एक लिस्ट तैयार किया गया है.जिसमें 10वीं और इंटर पास युवक युवतियों को स्किल डेवलेपमेंट के लिए सर्वे किया गया है.जिसमें युवक युवतियों को उनके रुचि के अनुसार ऐसी रिपेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, पालंबरिंग, टू वीलर रिपेयर, कंप्यूटर समेत अन्य तरह की प्रशिक्षण दिया जाएगा.जिसे लेकर पहला बैच शुरू हो गया है.
पहले चरण में 30 युवक युवती को मिल रहा प्रशिक्षण
आगे कहा कि इस योजना के तहत पहले चरण में 30 युवक युवतियों का चयन किया गया है.जिन्हें बेतला में रेसिडेंस के साथ प्रशिक्षण दी जा रही है.इसमें सारी सुविधाएं निशुल्क है.युवतियां डे विजिटर के रूप में प्रशिक्षण के लिए आती है.वहीं युवक रेसिडेंस के रूप में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है.यहां सबसे पहले सुबह में सबों को पीटी कराया जाता है.जिसके बाद को कंप्यूटर क्लास कराया जाता है.वहीं शाम को स्पोर्ट्स प्रोग्राम के साथ कल्चरल एक्टिविटी कराया जाता है.जिसे ट्रेनिंग मॉड्यूल के रूप में विकसित किया गया है.
प्रशिक्षण के बाद तुरंत मिलेगा प्लेसमेंट
उन्होंने बताया कि एनजीओ के तहत युवक युवतियों को प्रशिक्षण कराया जा रहा है.जहां उन्हें 60 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा.इसके बाद सबों को एनएसडीवी का सर्टिफिकेट दिया जाएगा.इसके बाद सभी को जॉब मार्केट से जोड़ा जाएगा.उन्होंने कहा कि पहला बैच खत्म होने के बाद नया बैच शुरू होगा.जो छात्र छात्राएं इच्छुक है. वो फील्ड स्टाफ से बात कर अपना नाम जुड़वा सकते है.बशर्ते वो पलामू टाइगर रिजर्व के फॉरेस्ट रेंज के निवासी हो.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
February 12, 2025, 15:54 IST