![Ashram](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
भारत की सबसे चर्चित ओटीटी सीरीजों में से एक 'आश्रम' का नया सीजन आने वाला है। 'एक बदनाम आश्रम' एक बार फिर स्क्रीन पर कब्जा जमाने के लिए तैयार है। फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि सीजन 3 का दूसरा भाग जल्द ही अमेजन MX प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाला है। इस फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने आज शो का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी है। नेशनल अवॉर्ड विनर प्रकाश झा द्वारा निर्देशित और निर्मित इस रोमांचक क्राइम ड्रामा में दमदार स्टार कास्ट देखने को मिलेगी। बॉबी देओल के अलावा, शो में आदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता अहम किरदारों में नजर आएंगे।