Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 15:49 IST
JEE Main Result 2025: हाजीपुर के छात्र पाणिनि ने जेईई मेंस में बिहार टॉप किया और देश में 23वीं रैंक हासिल की. उनकी मां सरकारी टीचर और पिता भी शिक्षक हैं.
पाणिनि बिहार टॉपर
हाइलाइट्स
- पाणिनि ने जेईई मेंस में बिहार टॉप किया.
- पाणिनि ने देश में 23वां रैंक हासिल की.
- पाणिनि ने 9वीं कक्षा में ही 12वीं की तैयारी पूरी की.
वैशाली. वह जो सोचता है उसे जरूर करता है और जो करना चाहता है उसके बारे में किसी को नहीं बताता है. क्योंकि उसका मानना है कि बोलने से नहीं काम करने से होता है. जेईई मेंस में बिहार टॉपर और पूरे देश में 23 वां रैंक हासिल कर बिहार का नाम रोशन करने वाले हाजीपुर के पाणिनि की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.
जिसके बारे में पाणिनि की मां निभा ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही मेधावी रहा है. वह अपने काम को दिल से करता है और जो करना चाहता है उसे हासिल करके ही रहता है. पाणिनि की मां पेशे से सरकारी टीचर हैं जो बताती हैं कि उनके बेटे ने इससे पहले पाणिनि ने ब्राजील में आयोजित खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी 2024 के 17वें अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता था साथ ही वह फिजिक्स ओलंपियाड में भाग लेने के लिए चेक रिपब्लिक भी गया था.
3 साल से कर रहा था तैयारी
वहीं पाणिनि के पिता भी सरकारी शिक्षक हैं जो अपने बेटे की सफलता पर गर्व कर रहे हैं जिन्होंने बताया कि उनके बेटे का चयन सैनिक स्कूल में भी हुआ था लेकिन वहां उसका मन नहीं लगा तब 6वीं कक्षा में उसने हाजीपुर के सामर्थया क्लासेस में एडमिशन लिया और अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूल जाने लगा. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी भी भुवनेश्वर से बीटेक कर रही है और पाणिनि अपने से तीन साल बड़ी बहन के साथ स्कूल जाता था और बहन के साथ ही तैयारी भी करता था. उन्होंने बताया कि बहन के साथ तैयारी करने के कारण नौवीं कक्षा में ही उसने 12वीं की तैयारी पूरी कर ली थी और अपने कोर्स से तीन साल पहले ही वह जेईई मेंस के लिए तैयार था. बता दें कि स्टेट टॉपर पाणिनि फिलहाल एक रिश्तेदार की शादी में बोकारो गया हुआ है जहां वह अपने रिश्तेदारों के साथ अपने सफलता को सेलिब्रेट कर रहा है. उसके पिता संजय कुमार शर्मा की मानें तो पाणिनि बचपन से ही मेधावी रहा है और बेटे की इस सफलता पर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है.
First Published :
February 12, 2025, 15:49 IST