Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 12, 2025, 14:11 IST
JEE Main Result 2025: जेईई मेन का रिजल्ट बुधवार को आ गया. झारखंड में देवघर के टॉपर भाव्यम शंकर ने अनोखा फैसला लिया है. उनका कहना है कि वह जेईई एडवांस नहीं देंगे, बल्कि अप्रैल में जेईई मेन फिर से देंगे. जानें क्...और पढ़ें
![99.37 परसेंटाइल लाकर जेईई एडवांस नहीं देंगे देवघर के टॉपर, फैसले से सब हैरान! 99.37 परसेंटाइल लाकर जेईई एडवांस नहीं देंगे देवघर के टॉपर, फैसले से सब हैरान!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4972422_cropped_12022025_130247_img20250212wa0056_watermar_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जेईई मेन देवघर टॉपर भाव्यम शंकर.
हाइलाइट्स
- भाव्यम शंकर ने जेईई एडवांस नहीं देने का फैसला किया
- भाव्यम अप्रैल में फिर से जेईई मेन का एग्जाम देंगे
- फिजिक्स में 99.76, केमिस्ट्री में 98.90 और मैथ्स में 98.25% मिले
देवघर: एक ऐसा वक्त था जब देवघर के बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिए 100 बार सोचते थे. जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती थी, वे कोटा, दिल्ली, बंगलुरु या अन्य किसी बड़े शहर में पढ़ाई करने निकल जाते थे. लेकिन, जो गरीब तबके से आते थे उन्हें अपने सपनों को छोड़ना पड़ता था. लेकिन, समय के साथ शहर में भी परिवर्तन हुआ और अब यहां के बच्चे देवघर में ही पढ़कर जेईई मेन और एडवांस जैसी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
लेकिन, इस बार JEE Main के परिमणा में जिले के टॉपर के साथ कुछ अलग हुआ. बुधवार को JEE Main का परिणाम आया. इसमें देवघर पूरणदहा निवासी भाव्यम कुमार ने 99.37 परसेंटाइल लाकर जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया है. लेकिन, अब वो JEE Advance नहीं देंगे. भाव्यम शंकर को शुरू से ही इंजीनियरिंग का शौख था. भाव्यम ने देवघर के ही आर मित्रा स्कूल से 83.8% से दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण की थी. भाव्यम जेईई मेन की शुरुआत कक्षा 9वीं से कर चुके थे.
रोज 10 घंटे पढ़ाई और..
भाव्यम शंकर ने लोकल 18 को बताया कि आज जेईई मेन के पहले सेशन का परिणाम आया है, जिसमें उनका परसेंटिल 99.37 है. कहा, जेईई मेन में सफलता तो मिली, लेकिन आज का परिणाम मेहनत के अनुरूप नहीं है. जेईई मेन की तैयारी के लिए वह देवघर के ही गुरुकुल शिक्षण संस्थान में पढ़ाई करते थे. गुरुकुल में क्लास समाप्त हो जाने के बाद घर पर रोज 8-10 घंटे पढ़ाई करते थे. हफ्ते मे 3-4 बार टेस्ट देते थे. वहीं फिजिकल एक्टिविटी के लिए रोज 5 बजे 30 मिनट की रनिंग करते थे. सोशल मीडिया से भी कोसों दूर रहे. इसके बावजूद उनके मन मुताबिक नंबर नहीं आए.
परिणाम से नाखुश
जेईई मेन के देवघर टॉपर भाव्यम शंकर 99.37 परसेंटाइल लाकर भी नाखुश हैं. वह अप्रैल में फिर से जेईई मेन का एग्जाम देने वाले हैं. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस बार वह इससे और भी अच्छे अंक लाएंगे.
किस सब्जेक्ट में कितने नंबर
जेईई मेन के रिजल्ट में भाव्यम शंकर का फिजिक्स में 99. 76, केमिस्ट्री में 98.90 और मैथ्स मे 98.25 परसेंटाइल आया है. अगर कुल परसेंटाइल की बात करें तो भाव्यम शंकर का जेईई मेन का 99.37 परसेंटाइल है. वहीं, गुरुकुल शिक्षण संस्थान के शिक्षक रविशंकर ने भाव्यम की सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
Location :
Deoghar,Jharkhand
First Published :
February 12, 2025, 14:11 IST