Last Updated:February 12, 2025, 14:17 IST
Mamta Kulkarni News: बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर तो नहीं बन सकीं, क्या राजनीति में आएंगी? अगर आएंगी तो क्या कंगना रणौत की तरह बीजेपी ही ज्वाइन करेंगी? जानें ममता ने क्या कहा.
![कंगना की तरह ममता कुलकर्णी भी करेंगी BJP ज्वाइन? महामंडलेश्वर न बन सकीं अब... कंगना की तरह ममता कुलकर्णी भी करेंगी BJP ज्वाइन? महामंडलेश्वर न बन सकीं अब...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Mamta-Kulkarni-2025-02-d7bb751f5dd5af02abe448125e897b3f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
ममता कुलकर्णी को लेकर एक बार फिर से राजनीति गर्म है.
हाइलाइट्स
- ममता कुलकर्णी का राजनीति में आने की चर्चा तेज.
- ममता का बीजेपी के प्रति झुकाव जगजाहिर.
- ममता ने राजनीति में आने की पुष्टि नहीं की.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है. महाराष्ट्र के एक मराठी परिवार से आने वाली ममता कुलकर्णी की राजनीति में आने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में ममता को महामंडलेश्वर बनाने पर काफी विवाद हुआ था. महामंडलेश्वर बनने के सात दिन के अंदर ही ममता को महामंडलेश्वर के पद से हटना पड़ा था. उसके बाद से ही ममता के भविष्य को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर तो कुछ लोग ममता कुलकर्णी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत से तुलना कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ममता की तुलना कंगना रणौत से कर रहे हैं.
हालांकि, ममता कुलकर्णी साफ कर चुकी हैं कि उनका राजनीति में कोई इंटरेस्ट नहीं है. लेकिन, सोशल मीडिया पर कई लोगों को मानना है कि ममता कुलकर्णी का हिंदुत्व के प्रति प्रेम, झुकाव और समर्पण बता रहा है कि वह बीजेपी के काफी करीब जा रही हैं. क्योंकि, अभी उनपर कई मुकदमें चल रहे हैं ऐसे में वह बीजेपी ज्वाइन कर लें तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं होगी. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि क्या कंगना रणौत की तरह ममता कुलकर्णी को बीजेपी पार्टी में लेगी?
क्या कंगना की तरह ममता भी आएंगी बीजेपी में?
ममता कुलकर्णी ने हाल ही में राजनीति में आने को लेकर बयान दिया था. इसमें उन्होंने गोल-मटोल जवाब दिया, जिससे उनकी राजनीति में दिलचस्पी को नकारा नहीं जा सकता है. बीजेपी के प्रति ममता का झुकाव भी जगजाहिर है. महाराष्ट्र के एक मराठी परिवार में जन्म लेना भी ममता को बीजेपी के करीब ला रहा है. इस बीच हिंदुत्व का चोला पहनना भी ममता की आगे की राह आसान कर रहा है. ऐसे में कंगना रणौत बीजेपी में आकर सांसद बन सकती हैं तो ममता कुलकर्णी आ जाएं तो कोई हैरानी नहीं होगी.
कंगना ने क्या बोला?
ममता कुलकर्णी मीडिया में कई बार बोल चुकी हैं कि वह साध्वी हैं और साध्वी रहना पसंद करेंगी. लेकिन, देश में कई महिला साध्वी भी बीजेपी ज्वाइन कर चुकी हैं. यहां तक कई साध्वी और साधु बीजेपी ज्वाइन करने के बाद लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. कुछ तो जीतकर संसद भी पहुंच चुके हैं और अभी भी सांसद हैं. ऐसे में अगर आने वाले दिनों में ममता कुलकर्णी राजनीति में आकर धमाल मचाएं तो हौरानी की बात नहीं होनी चाहिए.
ममता के सपोर्ट में कौन?
इस बीच ममता के सपोर्ट में कई लोग भी सामने आ गए हैं. खासकर ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने तो अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ममता के पक्ष में खुलेआम बोल चुकी हैं. राखी ने बाबा रामदेव सहित उन लोगों को खूब सुनाया, जिन्होंने ममता के महामंडलेश्वर बनाने का विरोध किया था. बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां राज्यसभा और लोकसभा के जरिए राजनीति में आ चुकी हैं. मौजूदा दौर में भी कंगना रणौत के साथ-साथ हेमामालिनी, स्मृति ईरानी, किरण खेर, नवनीत कौर राणा जैसे कई नाम हैं. हालांकि, अभी तक बीजेपी की तरफ से ममता कुलकर्णी के पार्टी ज्वाइन करने की किसी भी तरह की कोई खबर नहीं आई है.
First Published :
February 12, 2025, 14:17 IST