Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 14:10 IST
Bhopal News: भोपाल ड्रग्स मामले में वांटेड तस्कर रबनवाज की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह भोपाल में पकड़े गए 1800 करोड़ के ड्रग्स केस में शामिल था. पुलिस को उम्मीद थी कि उसकी गिरफ्तारी से कई खुलासे हो सकते थे.
![पुलिस से बचकर भाग रहा था रबनवाज, गाड़ी में ही आ गया हार्ट अटैक पुलिस से बचकर भाग रहा था रबनवाज, गाड़ी में ही आ गया हार्ट अटैक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/drug-bhopal-2025-02-dafdb06afc22d525d62257e66a4401e8.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
MP News: भोपाल ड्रग्स केस में बड़ा अपडेट.
हाइलाइट्स
- भोपाल ड्रग्स केस में बड़ा अपडेट
- तस्कर रबनवाज की मौत
- गाड़ी में आया अटैक, पुलिस कर रही थी तलाश
भोपाल. मध्य प्रदेश के एमडी ड्रग मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. इस ड्रग्स मामले से जुड़े तस्कर रबनवाज की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रबनवाज से बचता फिर रहा था. राजस्थान-मध्य प्रदेश बॉर्डर कार चलाने के दौरान उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. मालूम हो कि रबनवाज राजधानी भोपाल में पकड़े गए 1800 करोड़ के ड्रग्स के मामले में वांटेड था. मल्हारगढ़ थाने के एनडीपीएस केस में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रबनवाज राजस्थान की तरफ कार से जा रहा था. अचानक गाड़ी में उसे अटैक आया और उसकी जान चली गई.
भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री केस में आरोपी हरीश आंजना और प्रेमसुख पाटीदार पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. आरोपी शोएब लाला, ओम पाटीदार और रबनवाज को मंदसौर पुलिस भी ढूंढ़ रही थी. फिलहाल शोएब और ओम पाटीदार फरार हैं.
ड्रग्स केस का राजदार था रबनवाज
बताया जा रहा है कि रबनवाज की तलाश मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान पुलिस को भी थी. पुलिस को उम्मीद थी कि रबनवाज की गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स रैकेट से जुड़े कई खुलासे हो सकते हैं. इसकी गिरफ़्तारी के बाद यह भी पता चल सकता था कि मध्य प्रदेश के मंदसौर और राजस्थान के प्रतापगढ़ से ड्रग्स की सप्लाई और कहां- कहां की जाती थी.
कुख्यात तस्कर था रबनवाज
गुजरात नारकोटिक ब्यूरो ने भोपाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग फैक्ट्री का खुलासा किया था. इसकी जांच के दौरान कई लोगों के नाम सामने आए थे. उनमें में से एक नाम रबनवाज का भी था. बताया जा रहा है कि रबनवाज कुख्यात तस्कर था. वह काफी लंबे वक्त से ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था. आरोप है कि रबनवाज भोपाल की फैक्ट्री से ड्रग्स मुंबई भी सप्लाई करता था. मंदसौर में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे.
भोपाल में मिली थी ड्रग्स फैक्ट्री
भोपाल में अवैध एमडी ड्रग की फैक्ट्री बगरोद गांव के इंडस्ट्रियल एरिया में चलाई जा रही थी. ये फैक्ट्री कटारा हिल्स इलाके में थी. इस फैक्ट्री से 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश होने के बाद रबनवाज का नाम सामने आया था. फिर पुलिस ने उसे वांटेड घोषित कर दिया था.
Location :
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 14:10 IST