Agency:News18Hindi
Last Updated:February 12, 2025, 14:15 IST
Russia Arrest Ukraine Spy: रूस ने यूक्रेनी पावरलिफ्टिंग चैंपियन यूलिया लेमेशचेंको सहित चार महिलाओं को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया. रूसी खुफिया एजेंस FSB का दावा है कि उन्हें रूसी अधिकारियों की हत्या के लिए...और पढ़ें
![पुतिन को हराने के लिए जेलेंस्की ने भेजीं 'कातिल हसीनाएं', फूटा भांडा पुतिन को हराने के लिए जेलेंस्की ने भेजीं 'कातिल हसीनाएं', फूटा भांडा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/ukraine-spy-2025-02-3efd8fc2d8437c46049e9dfba4f42f89.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
यूक्रेन की कथित महिला जासूस को पकड़ा है.
वॉशिंगटन: रूस ने एक कथित यूक्रेनी महिला जासूस को पकड़ा है. रूस का दावा है कि एक यूक्रेनी महिला पावरलिफ्टिंग चैंपियन को एक टॉप अधिकारी की हत्या करने के लिए भेजा गया था. रूस की सुरक्षा सेवा FSB ने चार महिलाओं को हिरासत में लिया है, जिनमें से एक 41 साल की यूलिया लेमेशचेंको भी हैं. रूसी खुफिया एजेंसी लगातार यूक्रेनी जासूसों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक एक इकबालिया बयान में लेमेशचेंको ने जासूस होने की बात कबूल रही हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि यह कबूलनामा दबाव में लिया गया होगा. वीडियो में वह कहती हैं कि 2024 में वह आई थीं और उन्हें रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की हत्या का आदेश दिया गया था.
यूलिया लेमेशचेंको.
रूसी खुफिया एजेंसी ने दावा किया कि लेमेशचेंको और अन्य तीन महिला एजेंटों को बंदूक चालने, बम, ड्रोन कंट्रोल और निगरानी की ट्रेनिंग की गई थी. हालांकि एफएसबी ने इसे लेकर कोई सबूत पेश नहीं किया है. दिलचस्प बात यह है कि लेमेशचेंको के पास रूसी पासपोर्ट भी था, जिसे FSB ने माना है. पश्चिमी मीडिया पूरी तरह से रूस के खिलाफ लिख रहा है. वह जासूस होने के दावे को बेतुका बता रहा है. वह कहती हैं कि 2023 में यूक्रेनी सुरक्षा सेवाओं ने भर्ती किया था.
विदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
यूक्रेन ने जासूसों को भेजा रूस
ओपन पावरलिफ्टिंग वेबसाइट के मुताबिक लेमेशचेंको ने यूक्रेनी क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 130 किलोग्राम, 77.5 किलोग्राम और 170 किलोग्राम वजन उठाया. क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 में उन्होंने यूक्रेन में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए थे. एक अन्य महिला एजेंट को कथित तौर पर दो साल पहले भर्ती किया गया था और एक हत्या को अंजाम देने के लिए रोस्तोव-ऑन-डॉन में तैनात किया गया था. FSB ने दावा किया कि एक अन्य एजेंट को रूसी अधिकारियों की जासूसी का काम सौंपा गया था और क्रीमिया में सेवस्तोपोल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान एयरफोर्स के सात हेलीकॉप्टर ‘चोरी’, मुंह ताकता रह गया तालिबान
पुतिन-ट्रंप के बीच बातचीत हुई
रूस की ओर से कथित जासूसों की रिपोर्ट तब आ रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने युद्ध खत्म करने की बात कही है. अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा है कि उन्होंने पुतिन से युद्ध खत्म करने की बात कही. ट्रंप का कहना है कि पुतिन लोगों को मरते हुए नहीं देखना चाहते. इस बारे में जब रूस से पूछा गया तो उन्होंने न ही बातचीत की स्वीकार किया और न ही इससे इनकार किया.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 14:15 IST