Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 11:38 IST
Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में माता-पिता पर अश्लील कमेंट किया, जिससे विवाद हुआ. अब इस मामले में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपनी नाराजगी जताई है. मेयर ने...और पढ़ें
![रणवीर अल्लाहबादिया भी प्रयागराज हो जाएंगे..., यूट्यूबर पर भड़के इंदौर मेयर रणवीर अल्लाहबादिया भी प्रयागराज हो जाएंगे..., यूट्यूबर पर भड़के इंदौर मेयर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Ranveer-Allahbadia-2025-02-808ea9c75aac9e507933af52bd47b853.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर मेयर नाराज.
हाइलाइट्स
- रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील कमेंट पर विवाद
- इंदौर महापौर ने अल्लाहबादिया पर जताई नाराजी
- मेयर ने कहा- रणवीर अल्लाहबादिया को जनता सबक सिखाएगी
मिथिलेश गुप्ता
इंदौर. पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया अपनी भद्दे कमेंट को लेकर विवादों में हैं. स्टैंडअप कमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में यूट्यूबर ने माता-पिता और परिवार को लेकर अश्लील कमेंट किया. जिसके बाद अब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा के साथ इस शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी अल्लाहबादिया के अश्लील टिप्पणी पर अपनी नाराजगी जताई है. इतना ही नहीं उन्होंने साफ कहा कि जनता रणवीर अल्लाहबादिया को जरूर सबक सिखाएगी.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि समय बहुत तेजी से बदल रहा है. इलाहाबाद प्रयागराज हो गया है. रणवीर अल्लाहबादिया भी जल्द प्रयागराज हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जनता ऐसा सबक सिखाएंगी कि वो नैतिकता की बात करने लग जाएंगे.
मुंबई पहुंची असम पुलिस
यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसे लेकर बवाल हो गया. इस मामले में हंगामा मचने के बाद असम पुलिस सबसे पहले हरकत में आई. फिर शो के जज और कंटेस्टेंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. अब असम पुलिस की टीम मामले में कार्रवाई के लिए मुंबई पहुंची है. माना जा रहा है कि अश्लील कमेंट के मामले में पुलिस अल्लाहबादिया से पूछताछ कर सकती है.
अल्लाहबादिया के कम हुए फॉलोवर्स
इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपने अपत्तिजनक कमेंट की वजह से रणवीर अल्लाहबादिया को अब कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. इतना ही नहीं यूट्यूब पर बियर बाइसेप के नाम से फेमस रणवीर के फॉलोअर्स भी अब कम हो गए हैं. लोगों ने उनको अनफॉलो करना शुरु कर दिया है. शो को लेकर मचे हंगामे के बाद सरकार ने भी सख्त कदम उठाया. सूचना व प्रसारण मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए यूट्यूब ने उनके विवादित वीडियो को हटा दिया है. हालांकि रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने कमेंट पर माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि कॉमेडी उनके बस की बात नहीं है.
Location :
Indore,Indore,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 11:38 IST
रणवीर अल्लाहबादिया भी प्रयागराज हो जाएंगे..., यूट्यूबर पर भड़के इंदौर मेयर