Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 14:02 IST
Maa Vindhyavasini Dham: यूपी के मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. धाम में 13 नवंबर से अब तक 80 लाख भक्तों ने मां का दर्शन-पूजन कर चुके हैं. यहां भक्तों ने सीएम योगी की जमकर ...और पढ़ें
दर्शनार्थियों की भीड़
हाइलाइट्स
- मिर्जापुर में 80 लाख भक्तों ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए.
- भक्तों ने सीएम योगी की बेहतरीन व्यवस्था की तारीफ की.
- झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार से भी भक्त दर्शन के लिए पहुंचे.
मिर्जापुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से मां विंध्यवासिनी के धाम की तस्वीर बदल गई है. भक्त यहां आसानी से दर्शन कर रहे हैं. यह कहना है भदोही से आए भक्त राजन राय का. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. महाकुंभ मेले के दौरान अब तक 80 लाख भक्तों ने मां के धाम में दर्शन-पूजन किया है. पहली बार मां विंध्यवासिनी धाम में रिकॉर्ड संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
महाकुंभ में स्नान के बाद भारी संख्या भक्त मां विंध्यवासिनी धाम पहुंच रहे हैं. झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार से आएं श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के बाद काशी विश्वनाथ जा रहे हैं. यही वजह है कि प्रतिदिन 4 से 5 लाख भक्त मां के धाम में पहुंच रहे हैं. मां के धाम में जाने वाले 5 मार्गों से भक्त कतारबद्ध होकर जयकारा लगाते हुए दर्शन-पूजन कर रहे हैं. बेहतरीन व्यवस्था देखकर गदगद हुए दर्शनार्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए नजर आए.
आसानी से भक्त कर रहे हैं दर्शन
दिल्ली से आई लीना ने बताया कि मां का बहुत अच्छे से दर्शन हुआ है. बहुत अच्छी व्यवस्था है. बिना परेशानी के मां का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. राजन राय ने बताया कि मां का दिव्य दर्शन हुआ है. यहां पर हर मंगलवार को आते हैं. यह हमारे मुख्यमंत्री का देन है, जो धाम की तस्वीर बदल गई है. बिना परेशानी के सभी दर्शन कर रहे हैं. बेहतरीन व्यवस्था होने से विश्वविख्यात धाम में लाखों भक्त सुगमता से दर्शन कर रहे हैं.
झलक पाने के बाद मिली खुशी
गाजियाबाद से आई भक्त ज्योति ने बताया कि दर्शन करके बहुत अच्छा लग रहा है. मां का थोड़ा सा झलक देखने को मिला है. यहां की व्यवस्था बहुत बढ़िया है. कोई परेशानी नहीं हुई. रोहित ने बताया कि मां का अच्छे से दर्शन हुआ. व्यवस्था काफी अच्छी है. कंट्रोल पूरा है. यहां बहुत बढ़िया कॉरिडोर का निर्माण हुआ है. भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो रही है.
Location :
Mirzapur,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 14:02 IST